scriptपिछले साल से तो उम्दा हैं जिले भर के तालाबों की स्थिति | Since last year, the condition of ponds across the district is excelle | Patrika News
धार

पिछले साल से तो उम्दा हैं जिले भर के तालाबों की स्थिति

मौसम विभाग ने कहा था सामान्य, हुई अच्छी बारिश

धारAug 22, 2019 / 11:42 am

atul porwal

पिछले साल से तो उम्दा हैं जिले भर के तालाबों की स्थिति

पिछले साल से तो उम्दा हैं जिले भर के तालाबों की स्थिति

धार.
बारिश के पहले ही मौसम विभाग ने अपने संसाधनों की माप पर यह कह दिया था कि इस वर्ष बारिश सामान्य रहेगी, जो पिछले वर्ष के मुकाबले बराबर रह सकती है। लेकिन अब तक हुई बरसात में ही जिले भर के तालाब लबालब हो गए हैं। उम्मीद से अधिक भर चुके तालाब से साफ हो गया है कि ना तो पेयजल की समस्या रहेगी और ना ही किसानों सिंचाई में परेशानी होगी। वॉटर रिसोर्स डिविजन धार से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के 158 तालाबों में से 124 फुल टेंक लेवल (एफटीएल)तक पहुंच चुके हैं। जबकि 16 तालाब लोएस्ट टेंक लेवल से 50 प्रतिशत से अधिक भर चुके हैं। हालांकि कुछ तालाब ऐसे भी हैं जो अभी लोएस्ट टेंक लेवल (एलएसएल)से नीचे हैं, लेकिन इनकी संख्या केवल 5 है, जो आने वाले दिनों में होने वाली बारिश से भर सकते हैं। डिविजन ने अब तक भरे तालाब का आकलन कर प्रतिशत में मापा तो सभी 158 तालाब का प्रतिशत 89.288 प्रतिशत भर चुके हैं।
अगस्त आखिर चलेगी रिमझिम
इंदौर के मौसम वैज्ञानिक बीके चिंधालोरे के अनुसार प्रदेश भर में अब तक 15 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है। जबकि अगस्त आखिर तक रिमझिम का दौर जारी रहेगा। धार जिले के बारे में उनके अनुसार अब तक 769 एमएम बारिश हो चुकी है, जो 30.28 इंच है। हालांकि अब तक वे यह आकलन नहीं लगा सके कि कुल कितने इंच बारिश होगी, लेकिन अनुमानित 37 इंच बारिश की संभावनाएं व्यक्त की जा रही है।
किसानों के चेहरे खिले
जल संसाधन विभाग के धार संभाग-1 के कार्यपालन यंत्री (ईई)पीके खरत के अनुसार धार जिले में अब तक हुई बारिश से लगभग सभी तालाब भर चुके हैं। लेकिन तीन-चार तालाब जो क्षमता से कम है उसमें तकनिकी समस्या है। बारिश तो अब तक अच्छी है, जिससे तालाबों को देखकर किसानों के चेहरे खिले हुए हैं। पूरे जिले में सबसे अधिक तालाब सरदारपुर तहसील में है, जिनकी संख्या 76 है, जबकि सबसे कम लगभग 28 तालाब बदनावर तहसील में हैं। खरत के अनुसार जिले में सामान्य बारिश 32.79 इंच है, लेकिन अब तक 30.28 इंच बारिश हो चुकी है, जिससे आने वाले दिनों में और 3 इंच बारिश की संभावनाएं है। अब तक सबसे अधिक बारिश 714 एमएम है, जो बदनावर में हुई। धार में अब तक 833 एमएम बारिश हो चुकी है, जो सामान्य लेवल पर है।

Home / Dhar / पिछले साल से तो उम्दा हैं जिले भर के तालाबों की स्थिति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो