scriptफिर झूठी कार्रवाई हुई तो जिलेभर के थाने घेरेंगे : रिन | Then there will be surrounded by police stations in lieu of false acti | Patrika News
धार

फिर झूठी कार्रवाई हुई तो जिलेभर के थाने घेरेंगे : रिन

भाजयुमो का प्रदर्शन:निकाली हल्ला बोल रैली, सौंपा आवेदन

धारApr 23, 2019 / 12:44 am

amit mandloi

pradrashan

rally

धार. जिला मुख्यालय पर सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा ने ‘मैदान में हल्ला बोल’ का प्रदर्शन किया। इसमें भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय से रैली निकाली और त्रिमूर्ति नगर होते हुए एसपी कार्यालय पहुंचे। यहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश द्विवेदी को ज्ञापन सौंपा।
इसमें कहा कि पिछले दो, तीन माह से धार जिले में भारतीय जनता पार्टी हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं के खिलाफ थाना प्रभारियों द्वारा राजनीतिक दबाव में झूठी व असत्य कार्रवाई की जा रही है और उन पर संगठन में काम न करने का दबाव बनाया जा रहा है। ज्ञापन में बताया कि पूर्व में भी दिलीप व धर्मेंद्र के विरुद्ध झूठी व असत्य रिपोर्ट की जानकारी दी गई थी। उसके उपरांत भी धर्मेंद्र को पुराने मामले का हवाला देते हुए जिला बदर कर दिया गया। धर्मेंद्र पर वर्तमान में एक प्रकरण विचाराधीन है। पुराने सारे मामलों में वह न्यायालय द्वारा बरी किया गया है।
इसी प्रकार योगेश पिता गेंदालाल पाटीदार निवासी ग्राम खेड़ा थाना बदनावर में अशोक पिता सरदार पाटीदार निवासी बिड़वाल थाना कानवन में राकेश उर्फ पिंटू राठौर निवासी बदनावर थाने में दिलीप पिता समंदर पटेल निवासी घाटाबिल्लौद ये सभी भाजपा के कार्यकर्ता और हिन्दू संघटन से जुड़े हैं। इन सभी पर संबंधित थाना प्रभारियों द्वारा राजनीतिक दबाव में असत्य रूप से कार्रवाई की गई और जारी है। युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सनी रिन ने प्रशासन से अनुरोध किया कि आगामी समय में कोई भी कार्रवाई सोच समझ कर करें। साथ ही चेतावनी दी कि अगर किसी कार्यकर्ता पर कोई गलत कार्रवाई होती है तो अगली बार उसके विरोध में धार जिले के सभी थानों पर युवा मोर्चा उग्र आंदोलन करेगा।
इसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की रहेगी। इस अवसर पर धार जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ. राज बर्फा, लोकसभा चुनाव संयोजक दिलीप पटोदिया, लोकसभा उम्मीदवार छतर सिंह दरबार, जिला महामंत्री मनोज सोमानी, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जयदीप पटेल, धार नगराध्यक्ष अनिल जैन बाबा, मनोज ठाकुर उपस्थित थे। जानकारी भाजपा मीडिया प्रभारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने दी।

Home / Dhar / फिर झूठी कार्रवाई हुई तो जिलेभर के थाने घेरेंगे : रिन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो