scriptखेती-बाड़ी का काम छोडक़र कतार में किसान, पांच दिन भटकने के बाद भी नहीं मिल रहा यूरिया (देखे वीडियो) | uriya Problem dhar | Patrika News
धार

खेती-बाड़ी का काम छोडक़र कतार में किसान, पांच दिन भटकने के बाद भी नहीं मिल रहा यूरिया (देखे वीडियो)

– सुबह से पहुंच रहे किसान, दोपहर 2 बजे बंद कर देते है काउंटर – धार के घोड़ा चौपाटी स्थित धार सहकारी विपणन समिति पर है इस तरह के हालात

धारNov 06, 2020 / 07:18 pm

Amit S mandloi

खेती-बाड़ी का काम छोडक़र कतार में किसान, पांच दिन भटकने के बाद भी नहीं मिल रहा यूरिया (देखे वीडियो)

खेती-बाड़ी का काम छोडक़र कतार में किसान, पांच दिन भटकने के बाद भी नहीं मिल रहा यूरिया (देखे वीडियो)

धार.
धार जिला मुख्यालय पर ही यूरिया की किल्लत देखने को मिल रही है। किसान खेती-बाड़ी का काम छोडक़र यूरिया के लिए दिनभर कतार में लगता है, लेकिन दोपहर होते-होते यूरिया खत्म हो जाता है। इस कारण कतार में लगा किसान कतार में रह जाता है। किसानों का कहना है कि पांच दिन से परेशान हो रहे है, इसके बाद भी यूरिया नहीं मिल पा रहा है।
इस तरह के हालात शहर के घोड़ा चौपाटी स्थित धार सहकारी विपणन समिति पर देखने को मिल रहे है। अंदाजा लगाया जा सकता है कि ब्लॉक स्तर पर यूरिया की स्थिति क्या होगी। बोवनी हो चुकी है, लेकिन अब आगे के लिए किसानों को यूरिया की आवश्यकता है। ऐसे में धार मुख्यालय पर ही यूरिया को लेकर इस तरह की मारामारी है तो जिले के हालात का अंदाजा लगाया जा सकता है।
इनका कहना

– पांच दिन से रोज सुबह 7 बजे आ रहा हूं, नंबर नहीं आने के कारण यूरिया नहीं मिल पाया। दोपहर 2 बजे काउंटर बंद कर देते है। इस कारण परेशान होना पड़ता है। बहुत कम संख्या में किसानों को यूरिया मिलता है। अधिकांश को चक्कर लगाना पड़ रहे है।
– वाहिद पटेल, ग्राम पानखेड़ी
इनका कहना

– यूरिया का पर्याप्त स्टॉक नहीं है। इस कारण दो-तीन दिन बाद भी यूरिया नहीं मिल रहा है। मशीन से यूरिया का वितरण हो रहा है। जब यूरिया रहता है तब मशीन बंद हो जाती है और जब मशीन पर किसान का नंबर आता है तब तक यूरिया खत्म हो जाता है।
– जयंती लाल, ग्राम भूतिबावड़ी
फैक्ट फाइल
– जिले में रबी सीजन के लिए 28 हजार 937 मीट्रिक टन यूरिया आया है, जिसमें से 23 हजार 714 मीट्रिक टन यूरिया का वितरण हुआ है।
– इसमें सोसायटियों को 21 हजार 372 मीट्रिक टन यूरिया मिला और 17 हजार 540 मीट्रिक टन यूरिया बांटा गया है। जबकि 3 हजार 382 मीट्रिक टन यूरिया का स्टॉक सोसायटियों के पास है।
– जिले में शुक्रवार की स्थिति में 5 हजार 624 मीट्रिक टन यूरिया स्टॉक में है। साथ ही मार्फेड के पास 401 मीट्रिक टन यूरिया का स्टॉक है।
– 945 मीट्रिक टन की रैक शनिवार को लगने वाली है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7xaf59
खेती-बाड़ी का काम छोडक़र कतार में किसान, पांच दिन भटकने के बाद भी नहीं मिल रहा यूरिया (देखे वीडियो)
– इसी प्रकार प्राइवेट सेक्टर में 7 हजार 71 मीट्रिक टन यूरिया पहुंचा और 5 हजार 680 टन यूरिया अब तक बंट चुका है। 1 हजार 391 मीट्रिक टन यूरिया प्राइवेट सेक्टर के स्टॉक में है।

Home / Dhar / खेती-बाड़ी का काम छोडक़र कतार में किसान, पांच दिन भटकने के बाद भी नहीं मिल रहा यूरिया (देखे वीडियो)

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो