scriptदूषित जल पीने को मजबुर ग्रामीण, जीम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान | Villagers unable to drink contaminated water, are not paying attention | Patrika News
धार

दूषित जल पीने को मजबुर ग्रामीण, जीम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

दूषित जल पीने को मजबुर ग्रामीण, जीम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

धारOct 12, 2019 / 11:17 am

atul porwal

दूषित जल पीने को मजबुर ग्रामीण, जीम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

दूषित जल पीने को मजबुर ग्रामीण, जीम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

बखतगढ़.
गांव में पंचायत द्वारा डाली गई पाईप लाईन पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। वहीं जल प्रदाय चालु करने के वाल में लगातार गटरों का पानी जा रहा है। यह पाईप लाईन 40 से 45 वर्ष पहले वर्तमान ग्राम पंचायत के सरपंच स्व. चम्पालाल दरड़ा के समय डाली गई थी, जो कि ग्राम पंचायत बखतगढ़ में आने वाले ग्राम साकतली से जल व्यवस्था चालू की गई थी।
वर्तमान में पाईप लाईन सीमेंट की होने के कारण पूरी तरह से सड़ चुकी है, जिसमें सैकड़ों जगह से लिकेज है। साथ ही जल व्यवस्था चालु करने के वाल भी सड़ चुके हैं। ऐसे में वाल व पाईप लाईन के जल का संपर्क सीधे नाली व गटरों के दूषित पानी से संपर्क में आ चुका है। ग्रामीणों का मानना है कि जो पाईप लाईन पूर्व में डाली गई थी व आज की स्थिति में 8 से 9 फिट खरंजा होने के कारण गहरी हो गई है, जो कि पूरे ग्राम के खरंजे अब उखडऩे लगे है। ऐसी स्थिति मेें पहले नई जल योजना की पाईप लाईन डाली जाए फिर खरंजा निर्माण का कार्य किया जाए। लेकिन समस्या यह है कि जब भी ग्राम पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन होता है तो मात्र सरपंच के अलावा एक दो पंच ही उपस्थित रहते हैं। सुनवाइ्र नहीं होने के कारण ग्रामीण मटमेला और बदबूदार पानी पीने को मजबूर हैं, जिस पर जिम्मेदारों का ध्यान नहीं है।

Home / Dhar / दूषित जल पीने को मजबुर ग्रामीण, जीम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो