scriptपहले ही दिन फीकी रही गेहूं खरीदी | Wheat procured on the first day | Patrika News
धार

पहले ही दिन फीकी रही गेहूं खरीदी

मंडी में समर्थन मूल्य पर उपज बेचने नहीं पहुंचे किसान

धारMar 26, 2019 / 12:10 am

amit mandloi

center open

tirala mandi

धार. गेहूं की सरकारी खरीदी सोमवार से शुरू तो हुई, लेकिन रंगपंचमी के कारण इस पर खासा असर रहा। आधिकारिक जानकारी के अनुसार मैसेज तो समय पर भेज दिए गए थे, लेकिन पहले ही दिन किसानों की संख्या कम रही। जिलेभर में रंगपंचमी के कारण गेहूं उपार्जन प्रभावित रहा, जबकि आने वाले दिनों में सरकारी खरीदी के तहत अच्छे परिणाम की उम्मीद जताई जा रही है।
गेंहू उपार्जन खरीदी केंद्र का शुभारंभ
तिरला.सोमवार को आदिम जाति सेवा समिति मर्यादित तिरला, धार द्वारा छत्रीपुरा तिरला के वेयर हाउस में गेहूं उपार्जन खरीदी केंद्र का पूजन कर खरीदी का शुभारंभ किया गया। मुहूर्त पूजन में अनुविभागीय अधिकारी वीरेंद्र कटारे, खाद्य अधिकारी सोलंकी द्वारा किया गया। संस्था प्रबंधक अशोक पाटीदार, शाखा प्रबंधक भेरूलाल पाटीदार, ऑपरेटर अजय पाटीदार एवं जगदीश पाटीदार उपस्थित थे।अनुविभागीय अधिकारी ने किसानों की बैठक व्यवस्था के लिए टेंट कुर्सी एवं पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। रंगपंचमी होने से एवं किसानों को मैसेज नहीं मिलने से कोई भी किसान गेहूं लेकर उपार्जन स्थल पर नहीं पहुंचा।
आहू का उपार्जन केंद्र रहेगा चिकल्या : अजा सेवा समिति मर्यादित आहू के गेहूं उपार्जन खरीदी केंद्र का शुभारंभ अन्नपूर्णा वेयर हाउस चिकल्या में सोमवार को शाखा प्रबंधक भेरूलाल पाटीदार, संस्था प्रबंधक कैलाशचंद्र गेहलोद एवं विपणन अधिकारी रामेश्वर पाटीदार उपार्जन प्रभारी गोविंद पाटीदार द्वारा किया गया। उपार्जन केंद्र के मुहूर्त में कर्मचारियों के साथ किसान देवराम पाटीदार, देवेंद्र पटेल, अरविंद पटेल, योगेश पटेल आदि उपस्थित रहे। शासन के निर्देशानुसार इस वर्ष उपार्जन केंद्र वेयर हाउसों पर ही बनाया गया है। इसलिए आदिम जाति सेवा सहकारी समिति का उपार्जन केंद्र चिकल्या के अन्नपूर्णा वेयर हाउस को रखा गया है।
फोटो २६३३-

Home / Dhar / पहले ही दिन फीकी रही गेहूं खरीदी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो