scriptLord shiv Special on monday | Monday Special- शिवलिंग पर चढाएं ये खास चीजें होगी हर मनोकामना पूरी | Patrika News

Monday Special- शिवलिंग पर चढाएं ये खास चीजें होगी हर मनोकामना पूरी

locationभोपालPublished: Nov 06, 2022 12:06:41 pm

- शिवपुराण के एक श्लोक जिसमें शिवलिंग को अर्पण करने का विधान और चीजों के बारे में बताया गया है।

lord_shiv_on_monday.jpg

भगवान शंकर यानि शिव को प्रसन्न करने के लिए अनेक चीजें अर्पित की जाती हैं, लेकिन कई बार जानकारी के अभाव में हमारे द्वारा कुछ ऐसे चीजें भी उन्हें चढ़ा दी जाती हैं, जिनका कोई महत्व ही नहीं है। या कई बार तो कुछ लोग गलती से ऐसी चीजें भी चढ़ा देते हैं जिसके फलस्वरूप भगवान शंकर प्रसन्न होने की जगह कुपित हो जाते हैं। ऐसे में भगवान शंकर को अर्पित की जानें वाली वस्तुओं को जानना अति आवश्यक हो जाता है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.