scriptPurnima Jyeshth 2023 Two days auspicious yog on both days fast 3 June | Purnima Jyeshth 2023: दो दिन ज्येष्ठ पूर्णिमा, दोनों दिन शुभ योग, तीन जून को व्रत, अगले दिन दान | Patrika News

Purnima Jyeshth 2023: दो दिन ज्येष्ठ पूर्णिमा, दोनों दिन शुभ योग, तीन जून को व्रत, अगले दिन दान

locationभोपालPublished: Jun 02, 2023 12:49:00 pm

Submitted by:

Pravin Pandey

ज्येष्ठ पूर्णिमा को लेकर इस साल काफी असमंजस की स्थिति बन गई है। कई लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि किस दिन पूर्णिमा का व्रत रखा जाय, ऐसे लोगों के सवालों का जवाब दे रहे हैं हल्द्वानी के श्रीमहादेव गिरि संस्कृत महाविद्यालय देवलचौड़ के प्राचार्य और ज्योतिषी डॉ. नवीन चंद्र जोशी।

purnima.jpg
ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत 2023 पर असमंजस की स्थिति
तीन जून को पूर्णिमा व्रत
पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ पूर्णिमा तिथि तीन जून को सुबह 11.16 बजे से लग जाएगी और चार जून को सुबह 9.11 बजे तक रहेगी। ज्योतिषी डॉ. नवीन चंद्र जोशी का कहना है कि चंद्रव्यापिनी तिथि के चलते पूर्णिमा व्रत तीन जून को रखा जाएगा, क्योंकि पूर्णिमा पर चंद्रमा की पूजा का विशेष महत्व होता है और पूर्णिमा व्रत रखने वाले लोग शाम को चंद्रोदय के बाद चंद्रदेव को अर्घ्य देते हैं और चार जून को सुबह तक ही पूर्णिमा तिथि रहेगी। इसके बाद आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि लग जाएगी। इसलिए चंद्रव्यापिनी तिथि के आधार पर तीन जून को ही ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत रखा जाएगा। तीन जून को चंद्रोदय शाम 6.39 बजे होगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.