सर्वार्थ सिद्धि योग में ज्येष्ठ पूर्णिमा का स्नान दान, ये मंत्र और अचूक उपाय करेंगे सौभाग्य में वृद्धि, तिजोरी नहीं होगी खाली
भोपालPublished: Jun 02, 2023 10:00:17 am
jyeshtha purnima 2023: इस साल ज्येष्ठ पूर्णिमा दो दिन मनेगी, तीन को लोग व्रत रखेंगे और चार को स्नान दान करेंगे। इसलिए इसका महत्व बढ़ गया है। चार जून को ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा का स्नान दान होगा। हालांकि वट सावित्री व्रत यानी वट पूर्णिमा व्रत तीन जून को ही हो जाएगा. चार जून को कबीर जयंती भी है। खास बात है कि ज्येष्ठ पूर्णिमा का स्नान दान सर्वार्थ सिद्धि योग में होगा। इस समय किए जाने वाले दान पुण्य का महत्व बढ़ गया है। इस दिन खास मंत्र का जाप और ज्येष्ठ पूर्णिमा उपाय से सौभाग्य में वृद्धि होगी।


ज्येष्ठ पूर्णिमा 4 जून को इस दिन करें ये उपाय
कब है ज्येष्ठ पूर्णिमा, क्या है इसका महत्व
jyeshtha purnima 2023:ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत तीन जून को 11.18 बजे से हो रही है और यह तिथि अगले दिन चार जून को रात 9.12 बजे संपन्न हो रही है। पूर्णिमा व्रत में चंद्र की पूजा आवश्यक होती है, और पूर्णिमा की अवधि में चंद्रोदय तीन जून को पड़ रहा है, इसलिए व्रत रखने वाले लोग तीन जून को ही व्रत रखेंगे. इसी दिन वट पूर्णिमा का व्रत होगा. इस दिन सुहागिनें पति की दीर्घायु के लिए वट सावित्री व्रत यानी वट पूर्णिमा व्रत भी रखेंगी। लेकिन स्नान दान उदयातिथि में पूर्णिमा पर होता है और यह चार जून को पड़ रही है। इसलिए ऐसे लोग जो स्नान दान पूजा करेंगे। वे चार जून को पूर्णिमा मनाएंगे।