scriptफिर निकले 23 कोरोना मरीज, निजी अस्पताल संचालक चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव | 23 corona patients returned, private hospital operator doctor corona p | Patrika News
धौलपुर

फिर निकले 23 कोरोना मरीज, निजी अस्पताल संचालक चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव

धौलपुर. जिला मुख्यालय पर धीरे-धीरे कोरोना का कहर बढ़़ता जा रहा है। जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में गुरुद्वारा रोड स्थित एक निजी चिकित्सालय संचालक के कोरोना पॉजिटिव निकलने से मरीजों में हड़कम्प मच गया है। साथ ही उनकी पत्नी तथा हॉस्पीटल से दो अन्य भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इससे मरीजों की भी जांच कराई जा सकती है।

धौलपुरApr 10, 2021 / 10:27 am

Naresh

23 corona patients returned, private hospital operator doctor corona positive

फिर निकले 23 कोरोना मरीज, निजी अस्पताल संचालक चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव

फिर निकले 23 कोरोना मरीज, निजी अस्पताल संचालक चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव
पत्नी सहित चार पॉजिटिव निकले, मरीजों में हड़कम्प

धौलपुर. जिला मुख्यालय पर धीरे-धीरे कोरोना का कहर बढ़़ता जा रहा है। जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में गुरुद्वारा रोड स्थित एक निजी चिकित्सालय संचालक के कोरोना पॉजिटिव निकलने से मरीजों में हड़कम्प मच गया है। साथ ही उनकी पत्नी तथा हॉस्पीटल से दो अन्य भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इससे मरीजों की भी जांच कराई जा सकती है।
फिर निकले 23 कोरोना मरीज
धौलपुर. जिले में लगातार कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। जिले में शुक्रवार को भी 23 नए कोविड पॉजिटिव मिले हैं। जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि एक व्यक्ति स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किया गया है। वर्तमान में 126 एक्टिव केस जिले में मौजूद हैं। गौरतलब है कि जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए व्यापक तौर पर सैम्पलिंग करवाई जा रही है। जिसके तहत मार्च 2021 से अब तक कुल 10 हजार 450 सैम्पल लिए गए हैं। जिला कलक्टर ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए जिले में टीकाकरण कार्य तेजी से चल रहा है। 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने पात्र लाभार्थियों से टीकाकरण करवाने की अपील करते हुए कहा कि टीकाकरण करवाकर तथा कोविड के निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करके कोरोना संक्रमण फैलने से रोका जा सकता है। उन्होंने अधिकारियों को भी सेशन साइट बढ़ाकर टीकाकरण कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं।

Home / Dholpur / फिर निकले 23 कोरोना मरीज, निजी अस्पताल संचालक चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो