scriptबैंक से ही पीछे लग गए थे आरोपी, 4.50 लाख की राशि के बैग चोरी का मामला | Accused of bank robbery, bag theft amounting to 4.50 lakh | Patrika News
धौलपुर

बैंक से ही पीछे लग गए थे आरोपी, 4.50 लाख की राशि के बैग चोरी का मामला

धौलपुर. दिनदहाड़े निहालगंज थाना इलाके के चोपड़ा मंदिर के समीप ई-मित्र संचालक के साढ़े चार लाख रूपए की राशि का बैग पार हो जाने के मामले में पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है। पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में वारदात में शामिल युवकों को बैंक परिसर से ही पीडि़त के पीछे लग जाने की बात सामने आई है। पुलिस ने हाल-हुलिए के आधार पर आरोपियों को चिन्हित करने के प्रयास शुरू कर दिए है।

धौलपुरNov 23, 2020 / 05:07 pm

Naresh

Accused of bank robbery, bag theft amounting to 4.50 lakh

बैंक से ही पीछे लग गए थे आरोपी, 4.50 लाख की राशि के बैग चोरी का मामला

बैंक से ही पीछे लग गए थे आरोपी, 4.50 लाख की राशि के बैग चोरी का मामला

-सीसीटीवी फुटेज खंगाले, आरोपियों की पहचान में जुटी पुलिस
धौलपुर. दिनदहाड़े निहालगंज थाना इलाके के चोपड़ा मंदिर के समीप ई-मित्र संचालक के साढ़े चार लाख रूपए की राशि का बैग पार हो जाने के मामले में पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है। पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में वारदात में शामिल युवकों को बैंक परिसर से ही पीडि़त के पीछे लग जाने की बात सामने आई है। पुलिस ने हाल-हुलिए के आधार पर आरोपियों को चिन्हित करने के प्रयास शुरू कर दिए है।
निहालगंज थाना प्रभारी बाबूलाल ने बताया कि कौलारी थाना इलाके के गांव कोलुआ का पुरा निवासी बसंत कुमार कुश्वाह जो कि गांव करीमपुर में ई-मित्र बीसी का कार्य करते हैं। इसी कार्य के चलते शुक्रवार दोपहर वह धौलपुर संतर रोड स्थित एक बैंक आया। यहां बैंक से साढ़े 4 लाख रूपए की राशि निकाल कर बाइक से अपने गांव के रवाना हो गए। रास्ते में जब बसंत निहालगंज थाना इलाके के चोपड़ा मंदिर के पास पहुंचे, तो रास्ते में उन्हें एक युवक ने हाथ देकर रोक लिया और किराए के लिए पैसे नहीं होने की बात कहते हुए बीस रूपए मांगे। इस दौरान बसंत ने बीस रूपए नहीं होने की बात कही, इस पर युवक ने बीस रूपए की जगह पचास रूपए की मांग करते हुए बातें करना शुरू कर दिया। युवक ने बातों के दौरान पीछे से किसी ने बाइक की डिग्गी में रखा साढ़े 4 लाख रूपए की राशि का बैग पार कर लिया। पीडि़त ने बताया कि जिस युवक ने उसे रोका था, उसके साथ दो युवक और भी थे। बाइक से नकदी का बैग गायब होने के बाद पीडि़त निहालगंज थाने पहुंचा और पुलिस को घटनाक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया । इस दौरान घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे लेगे होना सामने आया।
अनुसंधान में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने पीडि़त के बैंक जाने की बात पुष्टि करने के लिए बैंक परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले। यहां पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों के पीडि़त के आसपास घूमते नजर आए। यहीं युवक घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में आए है। ऐसे में आरोपियेां का बैंक परिसर से पीडि़त के पीछे लग जाना सामने आ रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि वारदात में शामिल युवकों ने मुंह पर मास्क लगा रखे थे, जिसके कारण उनके चेहरे साफ नजर नहीं आ रहे है। हाल-हुलिए से आरोपी 22-23 साल के युवक का होना सामने आया है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपियों को चिन्हित करने का कार्य शुरू कर दिया है।

Home / Dholpur / बैंक से ही पीछे लग गए थे आरोपी, 4.50 लाख की राशि के बैग चोरी का मामला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो