scriptबाड़ी की स्थिति चिंताजनक, कोरोना मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी | Bari's condition worrisome, increasing number of corona patients | Patrika News
धौलपुर

बाड़ी की स्थिति चिंताजनक, कोरोना मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी

धौलपुर व बाड़ी शहर की बिगड़ती स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कलक्टर ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि चिकित्सा व्यवस्था को और अधिक सुधारने की आवश्यकता है। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एक्शन प्लान तैयार कर व्यवस्था को धरातल पर लाएं। अगर कोई व्यक्ति तीसरी बार भी पॉजिटिव आता है तो उसे तुरंत होम आइसोलेशन से कोविड केयर सेंटर में स्थानांतरित कर उसका विशेष ख्याल रखें।

धौलपुरJul 04, 2020 / 09:33 am

Naresh

Bari's condition worrisome, increasing number of corona patients

बाड़ी की स्थिति चिंताजनक, कोरोना मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी

बाड़ी की स्थिति चिंताजनक, कोरोना मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी

धौलपुर व बाड़ी शहर की बिगड़ती स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कलक्टर ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि चिकित्सा व्यवस्था को और अधिक सुधारने की आवश्यकता है। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एक्शन प्लान तैयार कर व्यवस्था को धरातल पर लाएं। अगर कोई व्यक्ति तीसरी बार भी पॉजिटिव आता है तो उसे तुरंत होम आइसोलेशन से कोविड केयर सेंटर में स्थानांतरित कर उसका विशेष ख्याल रखें।
होम आइसोलेशन के टीम गठित

होम आइसोलेशन के बारे में निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों को घरों में आइसोलेट करने के लिए चिकित्सकों की टीम गठित कर दी गई है। जो ये देखेंगें कि उसे घर में रखा जाए या कोविड केयर सेंटर में। उसके बाद घर में ही अगर उपचार के लिए चिकित्सकों की टीम प्रस्तावित करती है तो आंगनबाड़ी एवं एएनएम की जिम्मेदारी होगी, कि वह यह देखे की मरीज के लिए उसके घर में अतिरिक्त हवादार कमरा मय टायलेट, वहां की जलवायु, उसके लिए अलग से संसाधनों की व्यवस्था, पड़ौसियों का व्यवहार, आवागमन की सुविधाए फोन या मोबाइल की सुविधा एवं जनसंख्या की सघनता आदि की जांच कर ही चयन करेंगी। अगर कोरोना पोजेटिव मरीज स्वयं या उसके परिवार को कोई सदस्य हाई रिस्क में है तथा उपर्युक्त सुविधाओं का अभाव है तो उसकी देखभाल कोविड केयर सेंटर में ही की जाए। कहा कि होम आइसोलेशन में मरीज का सिमटोमेटिक होने, दिए गए निर्देशों की पालना नहीं करने, सम्बन्धित चिकित्सक की अनुशंसा और सामुदायिक संक्रमण की संभावना पर उसकी होम आइसोलेशन समाप्त कर कोविड केयर सेंटर में रखा जाए।
बैठक में ही की मरीज से बातचीत

बैठक के दौरान ही उन्होंने मरीजों के बारे में चिकित्सा अधिकारियों से जानकारी ली तो उन्होंने एक मरीज से मोबाइल पर बात की तथा उसके बारे में हालचाल जाने। देखभाल के लिए लगाई गई टीम के बारे में जब उन्होंने ये सुना कि टीम कभी-कभी आती है तो उन्होंने कहा कि आप प्रतिदिन मुझे शाम को बताएंगें कि तबियत कैसी है व कोई आया या नहीं। फोन के बाद उन्होंने तुरंत सम्बन्धित टीमों से बात की और चेतावनी दी कि अगर भविष्य में ऐसी कोई शिकायत पाई गई तो सम्बन्धित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Home / Dholpur / बाड़ी की स्थिति चिंताजनक, कोरोना मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो