scriptधौलपुर के आसमां में फिर छाया पराली का धुआं | Chhaya Parali smoke again in the sky of Dhaulpur | Patrika News
धौलपुर

धौलपुर के आसमां में फिर छाया पराली का धुआं

धौलपुर. उच्चतम न्यायालय के सख्त रवैए के बावजूद पंजाब, हरियाणा व उत्तर प्रदेश में पराली जलाने का सिलसिला नहीं थमने से समूचे एनसीआर सहित धौलपुर की आवो-हवा भी एक बार फिर गत दो दिनों से प्रदूषित बनी हुई है। जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी होने के साथ-साथ आंखों में भी जलन हो रही है।

धौलपुरNov 15, 2019 / 12:29 pm

Mahesh gupta

धौलपुर के आसमां में फिर छाया पराली का धुआं

धौलपुर के आसमां में फिर छाया पराली का धुआं

धौलपुर. उच्चतम न्यायालय के सख्त रवैए के बावजूद पंजाब, हरियाणा व उत्तर प्रदेश में पराली जलाने का सिलसिला नहीं थमने से समूचे एनसीआर सहित धौलपुर की आवो-हवा भी एक बार फिर गत दो दिनों से प्रदूषित बनी हुई है। जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी होने के साथ-साथ आंखों में भी जलन हो रही है। धौलपुर पहुंचा पंजाब, हरियाणा व उत्तर प्रदेश में जलाई जा रही पराली के धुएं का प्रभाव जिले में भी मंगलवार से ही महसूस किया जा रहा है, मंगलवार व बुधवार को दोपहर में धूप निकलने से लोग सुबह के समय छााइ धुंध को कोहरा ही समझ रहे थे। लेकिन गुरूवार को सुबह से ही छाई धुंध से आंखों में जलन व सांस लेने में परेशानी होने के बाद से ही लोग इसे स्मॉग समझने लगे। इससे समूचे जिले में सोमवार रात से बने कोहरे के से हालात गुरूवार को पूरे दिन रहे जिससे पूरे दिन धूप के दर्शन नहीं हुए और ऐसा लगने लगा जैसे बादल छाए हुए हों। पराली के धुएं से आसमान में दो दिन से बादल से छाए रहना प्रतीत हो रहा था। पंजाब, हरियाणा व उत्तर प्रदेश के खेतों में जलाई जा रही पराली का धुआं कई दिनों से उत्तर भारत में चल रही हवाओं के साथ दिल्ली होता हुआ धौलपुर पहुंच कर यहां के वातावरण को प्रदूषित बनाए हुए है। इसके चलते मंगलवार से ही सुबह के समय हाइवे पर अदृश्यता बरकरार जो गुरूवार को पूरे दिन बनी रही। जिले में वर्षा ना होने तथा तेज हवा नहीं चलने से इसका प्रभाव बरकरार है। आसमान में छाए इस धुएं से बनी अदृश्यता के चलते गुरूवार को भी हाइवे पर वाहनों की रफ्तार अपेक्षाकृत मंद रही।

Home / Dholpur / धौलपुर के आसमां में फिर छाया पराली का धुआं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो