scriptसोशल मीडिया के माध्यम से राशि एकत्रित कर पीडि़त को सौंपी | Collected the amount through social media and handed it over to the vi | Patrika News
धौलपुर

सोशल मीडिया के माध्यम से राशि एकत्रित कर पीडि़त को सौंपी

धौलपुर. मनुष्य के सामने अनायास ही कई बार विपत्तियां आने से बहुत बड़ा संकट पैदा हो जाता है, लेकिन सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से जरूरतमंद गरीब लोगों के परिवार को संबल प्रदान कर राहत दिलाई जा सकती है। इसी क्रम में पिछले महीने गुड्डी के पति विनोद सिकरवार निवासी

धौलपुरJul 21, 2021 / 06:28 am

Naresh

Collected the amount through social media and handed it over to the victim

सोशल मीडिया के माध्यम से राशि एकत्रित कर पीडि़त को सौंपी

सोशल मीडिया के माध्यम से राशि एकत्रित कर पीडि़त को सौंपी
गरीब जरूरतमंद की सेवा ही सच्ची सेवा -डीएम

सोशल मीडिया के माध्यम से एकत्रित 20 हजार 58 रुपए की राशि का गुड्डी को सौंपा चेक
धौलपुर. मनुष्य के सामने अनायास ही कई बार विपत्तियां आने से बहुत बड़ा संकट पैदा हो जाता है, लेकिन सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से जरूरतमंद गरीब लोगों के परिवार को संबल प्रदान कर राहत दिलाई जा सकती है। इसी क्रम में पिछले महीने गुड्डी के पति विनोद सिकरवार निवासी पुराना रिसाला धौलपुर को कुछ अज्ञात लोग बेरहमी से मारपीट कर मनिया कस्बे में बेहोशी की हालात में सड़क के किनारे छोड़ गए थे। इसके बाद आगरा के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। गुड्डी पर दुखों का पहाड़ तो टूट ही पड़ा, इसके अलावा परिवार में आर्थिक हालात पहले से बहुत ही कमजोर और पति के मृत्यु के बाद वृद्ध सास ससुर और 2 बच्चों व 3 बच्चियों परवरिश की जिम्मेदारी आ गई। खाने पीने की व्यवस्था पढ़ाई की व्यवस्था आदि में समस्याओं को देखते हुए मामला संज्ञान में आने पर जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने फिलहाल आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए कॉन्टेक्टबेस पर महिला को बाल विकास विभाग में नौकरी दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने आगे आकर महिला को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। जिसमें विधवा पेंशन, बच्चों को पालनहार योजना का लाभ सहित भामाशाहों के सहयोग से मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने बताया कि व्याख्याता भगवान सिंह मीना ने बताया कि कराया। 20 हजार 58 रुपए सोशल मीडिया के माध्यम से एकत्रित किए। मिशन मदद में जिन लोगों ने योगदान दिया, उनके कार्य को जिला कलक्टर ने सराहा। लुपिन संस्था द्वारा 10 हजार रुपए की मदद एवं अध्यापिका नेहा पाठक द्वारा 1 वर्ष तक प्रतिमाह 2 हजार रुपए का राशन सहित कुल 24 हजार की मदद सहित कुल 54 हजार 58 का सहयोग पीडि़त परिवार को मिला। जिला कलक्टर द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से एकत्रित 20 हजार 58 रुपए की राशि का चेक मंगलवार को गुड्डी देवी को सौंपा। उन्होंने बालिका विद्यालय धौलपुर में भूगोल के व्याख्याता भगवान सिंह मीना द्वारा चलाए गए मिशन मदद, लुपिन संस्था द्वारा समय समय पर जरूरतमंद लोगों की मदद को सराहा।

Home / Dholpur / सोशल मीडिया के माध्यम से राशि एकत्रित कर पीडि़त को सौंपी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो