script6 माह के बच्चे को हुआ कोरोना, चिकित्सा टीम पहुंची घर | Corona, 6-month-old baby, medical team reached home | Patrika News
धौलपुर

6 माह के बच्चे को हुआ कोरोना, चिकित्सा टीम पहुंची घर

बाड़ी. उपखंड के अजीजपुरा मोहल्ला में अपने ननिहाल आई एक महिला का 6 माह का बालक भी कोरोना पॉजिटिव आया है। सोमवार शाम आई जांच रिपोर्ट में बालक के कोरोना पॉजिटिव आने पर चिकित्सकों की टीम डॉ. दिनेश

धौलपुरJul 08, 2020 / 02:46 pm

Naresh

Corona, 6-month-old baby, medical team reached home

6 माह के बच्चे को हुआ कोरोना, चिकित्सा टीम पहुंची घर

6 माह के बच्चे को हुआ कोरोना, चिकित्सा टीम पहुंची घर

बाड़ी. उपखंड के अजीजपुरा मोहल्ला में अपने ननिहाल आई एक महिला का 6 माह का बालक भी कोरोना पॉजिटिव आया है। सोमवार शाम आई जांच रिपोर्ट में बालक के कोरोना पॉजिटिव आने पर चिकित्सकों की टीम डॉ. दिनेश गौर के नेतृत्व में मंगलवार सुबह उसके घर पहुंची। जहां बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद उसे उपचार दिया गया। पीएमओ डॉ. एसडी मंगल ने बताया कि बालक की मां के साथ मामा कोरोना पॉजिटिव है। ऐसे में बालक संक्रमण का शिकार हुआ है। सभी को होम आइसोलेट किया गया है। सोशल डिस्टेंस के साथ मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने के निर्देश दिए हैं।
एसडीएम बृजेश मंगल ने बताया बाड़ी उपखंड क्षेत्र में अब तक संक्रमित लोगों की संख्या 262 है चार की मृत्यु हुई है,वही एक्टिव केसों की संख्या अब लगातार घटते हुये 50 से भी नीचे आ गई है,मंगलवार को कुल एक्टिव केस 48 रह गये है,जिनमें से 39 होम क्वॉरेंटाइन है,दो हासई स्थित कोविड सेंटर पर भर्ती हैं,तीन जो सदर पुलिस के आरोपी संक्रमित हुए हैं उनका इलाज धौलपुर हो रहा है और 4 रोगी जयपुर में एडमिट है,इस प्रकार कुल एक्टिव केस 48 है।

Home / Dholpur / 6 माह के बच्चे को हुआ कोरोना, चिकित्सा टीम पहुंची घर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो