scriptकोरोना टीकाकरण: रेकॉर्ड बनाने के फेर में धौलपुर वासियों से किया गया खिलवाड़ | Corona Vaccination: Playing with the residents of Dholpur in order to | Patrika News
धौलपुर

कोरोना टीकाकरण: रेकॉर्ड बनाने के फेर में धौलपुर वासियों से किया गया खिलवाड़

एक पखवाड़े से जीरो बना एक दिन का हीरो, फिर पुराने हालात-
– जिले में पिछले लम्बे समय से थी वैक्सीन की किल्लत
– करीब एक पखवाड़े से एक भी व्यक्ति को नहीं लगी थी पहली डोज

धौलपुरSep 19, 2021 / 05:29 am

Naresh

 Corona Vaccination: Playing with the residents of Dholpur in order to make a record

कोरोना टीकाकरण: रेकॉर्ड बनाने के फेर में धौलपुर वासियों से किया गया खिलवाड़

कोरोना टीकाकरण: रेकॉर्ड बनाने के फेर में धौलपुरवासियों से किया गया खिलवाड़

एक पखवाड़े से जीरो बना एक दिन का हीरो, फिर पुराने हालात-

– जिले में पिछले लम्बे समय से थी वैक्सीन की किल्लत
– करीब एक पखवाड़े से एक भी व्यक्ति को नहीं लगी थी पहली डोज

– शुक्रवार को हुआ 44470 लोगों का टीकाकरण

नितिन भाल

धौलपुर. देश ने शुक्रवार को कोरोना टीकाकरण को लेकर नया रेकॉर्ड बनाया। धौलपुर भी इस रेकॉर्ड में भागीदार बना। चिकित्सा विभाग के मुताबिक धौलपुर में शुक्रवार को रेकॉर्ड 44470 लोगों का टीकाकरण किया गया। इनमें से करीब 25 हजार लोगों को पहली खुराक दी गई, वहींं करीब 19 हजार लोगों ने दूसरी डोज ली। देखने में यह आंकड़ा भले ही उम्दा लग सकता हो लेकिन, इस आंकड़े को बनाने के फेर में धौलपुरवासियों के साथ जो खिलवाड़ किया गया, वह कुछ और ही कहानी बयां कर रहा है। दरअसल, पिछले करीब 15 दिन से धौलपुर में टीकाकरण लगभग शून्य ही था। 17 सितंबर का रेकॉर्ड बनाने के चक्कर में पिछले करीब एक पखवाड़े से धौलपुर जिले के लोग कोरोना के टीकों के लिए मारे-मारे फिर रहे थे।एक पखवाड़े से यह हालातधौलपुर में अगस्त के अंत तक रोज तकरीबन 8 से 10 हजार लोगों का टीकाकरण किया जा रहा था। हालात सितंबर शुरू होने के साथ ही बदलने लगे। स्थिति यह हो गई कि 4 से 10 सितंबर के सप्ताह में जिले में मात्र 2093 लोगों को वैक्सीन लगी। 6 सितंबर के बाद तो जिले में एक भी व्यक्ति को पहली डोज नहीं लग पाई। 6 से 15 सितंबर तक 1253 लोगों को ही दूसरी डोज लग पाई।17 को अचानक बदली तस्वीरजिले की तस्वीर 17 सितंबर को यकायक बदल गई। इस दिन जिले में 44470 लोगों का टीकाकरण किया गया। सवाल यह है कि क्या रेकॉर्ड के फेर में जिले में जानबूझकर पिछले एक पखवाड़े से टीकों की किल्लत बना कर रखी गई। क्या सिर्फ रेकॉर्ड की खातिर लोगों को टीकों के लिए भटकने पर मजबूर किया गया।फिर पहले जैसे हालातशनिवार को जिले में एकबार फिर टीकाकरण को लेकर पुराने हालात देखे गए। चिकित्सा विभाग के मुताबिकए शुक्रवार की बची हुई वैक्सीन शनिवार को लोगों को लगाई गई हैं। जिले के कई टीकाकरण केन्द्रों पर तो शून्य टीकाकरण हुआ है। लोगों का कहना कि जिले में टीकाकरण की स्थिति कहीं फिर से ढाक के वही तीन पात न हो जाए।टेबल 1…जिले में टीकाकरण की स्थितिदिनांक कुल टीकाकरण5 सितंबर 1206 सितंबर 1517 सितंबर 1408 सितंबर 1139 सितंबर 11110 सितंबर 7111 सितंबर 4912 सितंबर 1413 सितंबर 23614 सितंबर 21015 सितंबर 158- नोट: सभी आंकड़े कोविनडॉटजीओवीडॉटइन के मुताबिकइनका कहना हैजिले में पिछले दिनों वैक्सीन उपलब्ध नहीं थीं। 16 सितंबर को 50 हजार डोज मिले थे। उन्हीं से जिले में 17 सितंबर को रेकॉर्ड 44470 खुराक लगाई गईं। शनिवार को शेष करीब 8 हजार डोज दिए गए हैं। एक-दो दिन में जिले को और टीके उपलब्ध हो जाएंगे।- डॉ. शिवकुमार शर्मा, आरसीएचओ, धौलपुर

Home / Dholpur / कोरोना टीकाकरण: रेकॉर्ड बनाने के फेर में धौलपुर वासियों से किया गया खिलवाड़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो