scriptचचेरा ससुर ही निकला बहू का हत्यारा, प्रेम प्रसंग के चलते की थी हत्या | Cousin father-in-law turned out to be the killer of daughter-in-law, m | Patrika News
धौलपुर

चचेरा ससुर ही निकला बहू का हत्यारा, प्रेम प्रसंग के चलते की थी हत्या

धौलपुर/ सैंपऊ. करीब ढाई महीने से सैया पुलिस के लिए पहेली बना एक महिला की हत्या का केस आखिर सुलझा लिया गया। पुलिस ने धौलपुर के सैपऊ कस्बे से आरोपी चचेरा ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। महिला की हत्या प्रेम प्रसंग किया जाना सामने आया है। गिरफ्तार आरोपी सैप ऊ थाने का हिस्टीशीटर होना बताया जा रहा है।

धौलपुरMar 01, 2021 / 04:06 pm

Naresh

Cousin father-in-law turned out to be the killer of daughter-in-law, murdered due to love affair

चचेरा ससुर ही निकला बहू का हत्यारा, प्रेम प्रसंग के चलते की थी हत्या

चचेरा ससुर ही निकला बहू का हत्यारा, प्रेम प्रसंग के चलते की थी हत्या
– सैया पुलिस ने किया हत्या का खुलासा
– सैंपऊ की रहने वाली थी मृतका
धौलपुर/ सैंपऊ. करीब ढाई महीने से सैया पुलिस के लिए पहेली बना एक महिला की हत्या का केस आखिर सुलझा लिया गया। पुलिस ने धौलपुर के सैपऊ कस्बे से आरोपी चचेरा ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। महिला की हत्या प्रेम प्रसंग किया जाना सामने आया है। गिरफ्तार आरोपी सैप ऊ थाने का हिस्टीशीटर होना बताया जा रहा है।
सैंया थाना प्रभारी प्रदीप कुमार पाण्डे ने बताया कि गत 17 दिसंबर को थाना इलाके के नेशनल हाईवे पर स्थित पशु चिकित्सालय के बाहर नाले में एक महिला की लाश मिली थी। काफी मशक्कत के बाद मृतका की पहचान धौलपुर के कस्बा सैपऊ निवासी मधु चौहाान के रूप में हुई। जिसके पति की मृत्यु हो चुकी है तथा उसके प्रेम संबंध परिवार के चचेरा सुसर रामवीर परमार पुत्र मेघ सिंह परमार निवासी सैंपऊ से थे। इस पर आरोपी रामवीर को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी से जब पुलिस ने गहनता से पूछताछ की तो मामला खुल गया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकारा कि मधु उसके साथ गांव में ही पत्नी के रूप में रहने की जिद करने लगी जब मना किया तो पुलिस में जाने की जिद करने लगी। जिस पर गत 17 दिसंबर की रात को उसने मधु का गला दबाकर हत्या कर दी तथा उसका शव नेशनल हाईवे 3 स्थित सर्विस रोड के नाली में फेंक दिया। पुलिस पड़ताल में सामने आया है कि रामवीर सैपऊ थाने का हिस्ट्रीशीटर है और मृतका मधु पत्नी धर्म सिंह परमार निवासी सैंपऊ का चचेरा ससुर लगता है।
इनका कहना है:-
मृतका के पुत्र द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर सबूत जुटाकर विवेचना की गई तथा अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
प्रदीप पांडे थाना प्रभारी, सैया,

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो