scriptधौलपुर में कफ्र्यू, मनिया में लॉकडाउन | Curfew in Dhaulpur, lockdown in Mania | Patrika News
धौलपुर

धौलपुर में कफ्र्यू, मनिया में लॉकडाउन

धौलपुर. जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में वृद्वि को देखते हुए जिला प्रशासन अब वृहद स्तर पर सुपर स्प्रेडरों की कोरोना जांच कराएगा। जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए उचित कदम उठाते हुए जिले में विभिन्न स्थानों पर जहां अधिक संख्या में कोरोना संक्रमित मिले है, उन स्थानों पर अग्रिम आदेशों तक कफ्र्यू घोषित किया गया है।

धौलपुरAug 05, 2020 / 12:48 pm

Naresh

Curfew in Dhaulpur, lockdown in Mania

धौलपुर में कफ्र्यू, मनिया में लॉकडाउन

धौलपुर में कफ्र्यू, मनिया में लॉकडाउन
अब सुपर स्प्रेडर की होगी वृहद स्तर पर सैम्पलिंग
धौलपुर. जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में वृद्वि को देखते हुए जिला प्रशासन अब वृहद स्तर पर सुपर स्प्रेडरों की कोरोना जांच कराएगा। जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए उचित कदम उठाते हुए जिले में विभिन्न स्थानों पर जहां अधिक संख्या में कोरोना संक्रमित मिले है, उन स्थानों पर अग्रिम आदेशों तक कफ्र्यू घोषित किया गया है। जिसके तहत धौलपुर शहर में ग्राण्डील मोहल्ला, गडरपुरा, संतर रोड होते हुए लाल बाजार, पुराना डाकखाना, हनुमान तिराहा, पुरानी सब्जी मण्डी, चूड़ी मार्केट, गुरुद्वारा रोड, डॉ. शिवचरन हॉस्पीटल तक बाजार अग्रिम आदेशों तक बन्द रहेंगे। साथ ही नगर परिषद द्वारा संक्रमण प्रभावित क्षेत्रों में फिरा सेनेटाइजेशन करवाने के निर्देश दिए हैं। बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए ासुपर स्प्रेडर व्यक्तियों जिनमें सब्जी, फल विके्रता, थड़ी, ठेले वाले, दुकानदार, व्यापारी आदि लोगों का टाउनचौकी, किरी मौहल्ला, सागरपाडा तथा आईटीआई कॉलेज पर कैम्प लगाकर सैम्पलिंग करवाने के निर्देश प्रदान किए है। साथ ही बैंक एवं पोस्ट ऑफिस एवं अन्य समस्त कार्यालयों के कार्मिकों जिनका आमजन से अधिक सम्पर्क होता है। उनको भी सैम्पलिंग कराने के लिए पाबन्द किया गया है। जिससे उनकी स्वयं तथा परिवार की भी कोरोना से सुरक्षा हो सके। मनियां में सोमवार सुबह तक लॉकडाउन रहेगा। जिन क्षेत्रों में कफ्र्यू लागू किया गया है। वहां शुक्रवार की शाम तक बन्द रहेंगे। गुरुवार को समीक्षा कर आगामी स्थिति के लिए निर्णय लिया जाएगा।

Home / Dholpur / धौलपुर में कफ्र्यू, मनिया में लॉकडाउन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो