scriptकोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद यहां सड़के हुई वीरान, लोगों में दिखने लगा खौफ, पुलिस ने संभाला मोर्चा | Curfew in Dholpur after found Corona Positive | Patrika News
धौलपुर

कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद यहां सड़के हुई वीरान, लोगों में दिखने लगा खौफ, पुलिस ने संभाला मोर्चा

धौलपुर जिले के निहाल गंज थाना इलाके के राठौड़ कॉलोनी में कल कोरोना वायरस का पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जहां बाजार सुनसान हो गए हैं वहीं राठौड़ कॉलोनी को केंद्र बिन्दु मानते हुए जिला प्रशासन ने 1 किलोमीटर के रेडियस में कर्फ्यू लगा दिया है। वहीं पुलिस की बड़ी संख्या में तैनाती भी कर दी गई है…

धौलपुरApr 03, 2020 / 07:33 pm

dinesh

dholpur_curfew_1.jpg
धौलपुर। धौलपुर जिले के निहाल गंज थाना इलाके के राठौड़ कॉलोनी में कल कोरोना वायरस का पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जहां बाजार सुनसान हो गए हैं वहीं राठौड़ कॉलोनी को केंद्र बिन्दु मानते हुए जिला प्रशासन ने 1 किलोमीटर के रेडियस में कर्फ्यू लगा दिया है। वहीं पुलिस की बड़ी संख्या में तैनाती भी कर दी गई है। कर्फ्यू वाले इलाके में किसी को भी आने और जाने की मनाई है वहीं जगह-जगह पुलिस बल तैनात होकर पूरी कॉलोनी को सील करवा दिया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कछावा और जिला कलेक्टर राकेश जायसवाल खुद पल-पल की मॉनिटरिंग कर रहे हैं वहीं मेडिकल की टीमें भी इस पूरी इलाके में लोगों की स्क्रीनिंग कर रही है। साथ ही प्रशासन की ओर से पूरे क्षेत्र में छिड़काव भी कराया जा रहा है। कोरोना पॉजिटिव मरीज के घर के सभी सदस्यों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है साथ ही उनके जांच के सैंपल में जयपुर भेजे गए है जिनकी जांच रिपोर्ट आज आने की संभावना है। मरीज के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद शहर भर में लोगों में वायरस को लेकर खौफ देखा जा रहा है। अपने स्तर पर कई कॉलोनियों में लोगों ने रास्ता रोककर किसी के भी आने और जाने पर रोक लगा दी है। जिसके चलते पूरे शहर में कर्फ्यू का सा माहौल देखा जा रहा है। वहीं प्रशासन की ओर से अपने स्तर पर कर्फ्यू वाले इलाके में राशन भेजने के भी इंतजाम किए गए है।

Home / Dholpur / कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद यहां सड़के हुई वीरान, लोगों में दिखने लगा खौफ, पुलिस ने संभाला मोर्चा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो