बाड़ी विधायक की हत्या की योजना बनाते डकैत केशव के भाई व तीन मौसी के लड़के गिरफ्तार
बाड़ी/ धौलपुर. बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा की हत्या एवं 26 जनवरी से पूर्व जिले भर में अपराधिक वारदातें करने की योजना बना रहे चार जनों को पुलिस ने राजाखेड़ा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक जना डकैत केशव का भाई है, जबकि तीन उसकी मौसी के पुत्र है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करते हुए उसके अन्य साथियों व हथियारों की बरामदगी के प्रयास शुरू कर दिए है।

बाड़ी विधायक की हत्या की योजना बनाते डकैत केशव के भाई व तीन मौसी के लड़के गिरफ्तार
-गिरफ्तार आरोपी है डकैत केशव के भाई व तीन मौसी के लड़के
-गणतंत्र दिवस से पहले जिले में वारदातों का धमाका करने की रच रहे थे साजिश
बाड़ी/ धौलपुर. बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा की हत्या एवं 26 जनवरी से पूर्व जिले भर में अपराधिक वारदातें करने की योजना बना रहे चार जनों को पुलिस ने राजाखेड़ा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक जना डकैत केशव का भाई है, जबकि तीन उसकी मौसी के पुत्र है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करते हुए उसके अन्य साथियों व हथियारों की बरामदगी के प्रयास शुरू कर दिए है।
जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि धौलपुर पुलिस की ओर से इन दिनों बदमाशों और दस्युओं के विरुद्ध धरपकड़ अभियान चला रही है, जिसमें कुछ एक को छोड़कर Óयादातर बदमाश सलाखों के पीछे है। लेकिन कुख्यात दस्यु केशव के साथ एक दो अन्य अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। ऐसे में बदमाशों में दहशत है जिसको लेकर बदमाश अब इस तरीके की प्लानिंग कर रहे है। एसपी शेखावत ने बताया कि बदमाशों को आंशका है की बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा पुलिस को इस कार्य के लिए बढ़ावा दे रहे हैं, इसी के चलते बदमाश केशव गुर्जर के छोटे भाई छोटू गुर्जर और उसकी मौसी के लड़के सत्यवीर, हरिओम एवं भोला यह साजिश रच रहे थे कि कैसे भी हो बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को हत्या कर दी जाएं और आने वाली 26 जनवरी से पहले जिले में ऐसी वारदातें की जाएं, जिससे जिला दहल उठे । ऐसे में जब पुलिस को इसकी जानकारी हुई तो पुलिस ने अभियान चलाया और गुरुवार की देर रात को राजाखेड़ा के गांव प्यारेकापुरा के पास से इन चारों बदमाशों को धर-दबोचा। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस की पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक पड़ताल में गिरफ्तार आरोपी छोटू का आपराधिक रिकॉर्ड में तीन मामले दर्ज होना सामने आया है। इस कार्रवाई में धौलपुर सीओ प्रवेन्द्र्र महला साथ धौलपुर पुलिस की विशेष टीम और कोबरा टीम के सहयोग से पूरे मामले के पर्दाफाश हुआ है। इसके अलावा आरोपियों से पूछताछ के बाद पूरा मामला डिटेल में मिलने और हथियार बरामदगी सहित केशव गुर्जर को लेकर भी कुछ जानकारी हासिल होने की संभावना व्यक्त की है।
अब पाइए अपने शहर ( Dholpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज