scriptडकैत केशव की तलाश में छाना डांग का चप्पा-चप्पा | Dang in search of dacoit Keshav | Patrika News
धौलपुर

डकैत केशव की तलाश में छाना डांग का चप्पा-चप्पा

धौलपुर. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बुधवार को चार स्पेशल टीमों ने चम्बल के बीहड़ों में कुख्यात ईनामी डकैत केशव की तलाश में चलाया सघन सर्च अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने , बीहड़ में स्थित गांवों के पंच पटेलों से भी पुलिस ने किया संवाद कर डकैतों को खाना-पानी नहीं देने और उसकी सूचना पुलिस को दिए जाने पर चर्चा की। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस को पूर्ण सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया।

धौलपुरJun 04, 2020 / 06:18 pm

Naresh

Dang in search of dacoit Keshav

डकैत केशव की तलाश में छाना डांग का चप्पा-चप्पा

डकैत केशव की तलाश में छाना डांग का चप्पा-चप्पा
धौलपुर. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बुधवार को चार स्पेशल टीमों ने चम्बल के बीहड़ों में कुख्यात ईनामी डकैत केशव की तलाश में चलाया सघन सर्च अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने , बीहड़ में स्थित गांवों के पंच पटेलों से भी पुलिस ने किया संवाद कर डकैतों को खाना-पानी नहीं देने और उसकी सूचना पुलिस को दिए जाने पर चर्चा की। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस को पूर्ण सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया।
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के नेतृत्व में धौलपुर पुलिस की ओर से “दस्यु मुक्त डांग, दस्यु मुक्त बीहड़” अभियान जारी बना हुआ है।। एसपी कच्छावा ने बताया है कि बुधवार को इनामी डकैत केशव की तलाश के लिए चार स्पेशल टीम गठित कर चम्बल की बीहड़ों में रवाना की गई जिन्होंने अलग-अलग स्थानों पर सघन सर्च अभियान चलाया। टीम नम्बर एक में थानाधिकारी सदर बाड़ी योगेन्द्र सिंह ने मय आरएसी जाप्ता, पुलिस लाइन का जाप्ता इलाका करहाने का पुरा, बंडापुरा, सेवर, पीली कछार, मोती कोटरा से कोले वाली माता बीहड़ आदि में सघन सर्च अभियान चलाया। टीम नम्बर दो में डीएसटी प्रभारी सुमन कुमार व थानाधिकारी थाना नादनपुर लाखन सिंह ने मय आरएसी जाप्ता एवं पुलिस लाइन जाप्ता के साथ सिद्द मन्दिर, डाबीर, झझेबाई, पीली कछार से कोले वाली माता तक सर्च अभियान चलाया। टीम नम्बर तीन में राम सिंह सहायक उप निरीक्षक थाना सरमथुरा व हैड कॉन्स्टेबल मुकेश डीएसटी टीम धौलपुर ने पुलिस लाइन जाप्ता के साथ खरैटी से चंबल किनारे, झझेबाई, मोती कोटरा से कोले वाली माता तक सघन सर्च अभियान चलाया। टीम नम्बर चार में थानाधिकारी थाना बसईडांग कैलाश चन्द व हैड कानि विनोद कुमार डीएसटी टीम धौलपुर ने मय जाप्ता भोमिया मन्दिर से पीली कछार, मोती कोटरा पुराना पीली, मोती कोटरा कोले वाली माता तक सघन सर्च अभियान चलाया। सर्च अभियान के दौरान डकैत केशव के छिपे होने के सम्भावित ठिकानों की भी गहनता से जांच-पड़ताल की गई है। एसपी कच्छावा ने बताया है कि सघन सर्च अभियान के दौरान सभी टीमों ने कोले वाली माता मन्दिर पर सायपुर गांव के 10 पुरों के पंच-पटेलो से शिष्टाचार वार्ता कर चर्चा की गई तथा डकैत केशव को शरण खाना पानी न देने तथा पुलिस को सूचना देने को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस को डकैतों की सूचना दिए जाने का आश्वासन दिया।

Home / Dholpur / डकैत केशव की तलाश में छाना डांग का चप्पा-चप्पा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो