scriptधौलपुर प्रीमियर लीग: तिघरा टाइगर्स को हराकर फाइनल में पहुंची स्पाइसी ट्रीट….देखें वीडियो | Dholpur Premier League: Spicy Treat reached the final after defeating | Patrika News
धौलपुर

धौलपुर प्रीमियर लीग: तिघरा टाइगर्स को हराकर फाइनल में पहुंची स्पाइसी ट्रीट….देखें वीडियो

– निखिल और अरविंद रहे मैन ऑफ द मैच
#Dholpur Premier League: धौलपुर. शहर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में चल रही धौलपुर प्रीमियर लीग में गुरुवार को स्पाइसी ट्रीट स्ट्राइकर ने तिघरा टाइगर्स को हराकर फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया।

धौलपुरJan 19, 2023 / 08:25 pm

Naresh

Dholpur Premier League: Spicy Treat reached the final after defeating Tighra Tigers....watch video

धौलपुर प्रीमियर लीग: तिघरा टाइगर्स को हराकर फाइनल में पहुंची स्पाइसी ट्रीट….देखें वीडियो

धौलपुर प्रीमियर लीग: तिघरा टाइगर्स को हराकर फाइनल में पहुंची स्पाइसी ट्रीट….देखें वीडियो


– निखिल और अरविंद रहे मैन ऑफ द मैच

#Dholpur Premier League: धौलपुर. शहर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में चल रही धौलपुर प्रीमियर लीग में गुरुवार को स्पाइसी ट्रीट स्ट्राइकर ने तिघरा टाइगर्स को हराकर फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया।
लीग के मीडिया प्रभारी शशांक शर्मा ने बताया कि गुरुवार को पहला सेमीफाइनल तिघरा टाइगर्स और स्पाइसी ट्रीट स्ट्राइकर के बीच खेला गया। स्पाइसी ट्रीट स्ट्राइकर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्पाइसी ट्रीट स्ट्राइकर ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए। टीम के लिए अरविंद ने 56 और अमित सिंह ने 25 रनों का योगदान दिया। तिघरा टाइगर्स के लिए लक्ष्मीनारायण ने 4 ओवर में 25 रन देकर एक विकेट लिया और राजू ने 4 ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी तिघरा टाइगर 17.5 ओवर में 118 रन पर सिमट गई। स्पाइसी ट्रीट स्ट्राइकर ने 13 रन से यह मैच जीत लिया। टीम की ओर से गौरव ने 37 और पीयूष ने 20 रनों का योगदान दिया। स्पाइसी ट्रीट स्ट्राइकर के लिए निखिल संशी ने 4 ओवर में 13 रन देकर दो विकेट लिए। निखिल संशी और अरविंद को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच के निर्णायक विक्रम गहलोत और फारुख मिर्जा रहे। मुख्य अतिथि के रूप में रघु प्रताप सिंह सिकरवार मंच पर उपस्थित रहे।
हाउसिंग बोर्ड की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
धौलपुर. हाउसिंग बोर्ड विकास सेवा समिति की ओर से संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। हाउसिंग बोर्ड विकास सेवा समिति अध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में नलों की समस्या, सफाई, बंदर, पार्क, सडक़ व अन्य समस्याओं को लेकर संभागीय आयुक्त को ज्ञापन दिया है। जिसमें संभागीय आयुक्त ने समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर महाराज सिंह चाहर, टीकम सिंह चाहर, वीरेंद्र शर्मा, राम बाबू शर्मा, सारांश अग्रवाल आदि मौजूद थे।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8hdx5p

Hindi News/ Dholpur / धौलपुर प्रीमियर लीग: तिघरा टाइगर्स को हराकर फाइनल में पहुंची स्पाइसी ट्रीट….देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो