scriptसर्वाइकल ट्रीटमेंट के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने को लेकर को डॉ. टोनी को मिला सम्मान | Dr. Tony received honor for doing good work in the field of cervical t | Patrika News
धौलपुर

सर्वाइकल ट्रीटमेंट के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने को लेकर को डॉ. टोनी को मिला सम्मान

धौलपुर. जयपुर चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग एवं बिरला सॉफ्ट व क्लिंटन फाउंडेशन की ओर से सर्वाइकल कैंसर के सेकेण्ड्री प्रीवेन्शन और प्री कैंसर ट्रीटमेंट के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के लिये एक दिवसीय कार्यशाला के साथ सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

धौलपुरJan 20, 2024 / 06:24 pm

Naresh

Dr. Tony received honor for doing good work in the field of cervical treatment

सर्वाइकल ट्रीटमेंट के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने को लेकर को डॉ. टोनी को मिला सम्मान

धौलपुर. जयपुर चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग एवं बिरला सॉफ्ट व क्लिंटन फाउंडेशन की ओर से सर्वाइकल कैंसर के सेकेण्ड्री प्रीवेन्शन और प्री कैंसर ट्रीटमेंट के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के लिये एक दिवसीय कार्यशाला के साथ सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
जिले के उप जिला चिकित्सालय बाड़ी में तैनात वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. टोनी पाठक को राज्य के एसएमएस अस्पताल से संबद्ध जनाना महिला चिकित्सालय जयपुर मेें सर्वाइकल कैंसर के ट्रीटमेंट में ट्रेनिंग की थी। इसी में डॉ. टीना ने इसमें प्रशिक्षण लिया था। डॉ. पाठक ने बताया कि जिन महिलाओं को लुकॉरिया (सफेद पानी) अक्रियाशील गर्भाशय, रक्तस्राव इत्यादि की समस्या रहती है उनकी सर्वाइकल कैंसर के लिये स्क्रीनिंग अवश्य की जानी चाहिए।
35 वर्ष से 65 वर्ष तक की महिलाओं को जिनको कोई भी समस्या ना हो तो भी हर पांच वर्ष में एक बार सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग करानी चाहिए। बाड़ी अस्पताल की डॉ. टोनी पाठक केा जयपुर में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Hindi News/ Dholpur / सर्वाइकल ट्रीटमेंट के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने को लेकर को डॉ. टोनी को मिला सम्मान

ट्रेंडिंग वीडियो