scriptबुजुर्ग ने दिया ईमानदारी का परिचय, बैंक को लौटाए 10 हजार रुपए | Elder gave the introduction of honesty, returned 10 thousand rupees to | Patrika News
धौलपुर

बुजुर्ग ने दिया ईमानदारी का परिचय, बैंक को लौटाए 10 हजार रुपए

बसेड़ी. आज के समय मे पैसों को लेकर कुछ लोगों की नीयत बिगड़ जाती है। लेकिन इस कलयुगी जमाने में कुछ लोगों का जमीर अभी भी जिंदा है। जिसका उदाहरण है बसेड़ी के नयावास मोहल्ला निवासी रामचरण जाटव।

धौलपुरJan 20, 2021 / 01:14 pm

Naresh

 Elder gave the introduction of honesty, returned 10 thousand rupees to the bank

बुजुर्ग ने दिया ईमानदारी का परिचय, बैंक को लौटाए 10 हजार रुपए

बुजुर्ग ने दिया ईमानदारी का परिचय, बैंक को लौटाए 10 हजार रुपए
बसेड़ी. आज के समय मे पैसों को लेकर कुछ लोगों की नीयत बिगड़ जाती है। लेकिन इस कलयुगी जमाने में कुछ लोगों का जमीर अभी भी जिंदा है। जिसका उदाहरण है बसेड़ी के नयावास मोहल्ला निवासी रामचरण जाटव।
पीएनबी ब्रांच मैनेजर प्रदीप सिंह ने बताया कि 15 जनवरी को रामचरण जाटव निवासी नयावास मोहल्ला बसेड़ी की पीएनबी शाखा में 20 हजार रुपए का चेक लेकर रुपए निकालने गए थे। लेकिन इस दौरान कैशियर द्वारा भूलवश रामचरण को 30 हजार रुपए सौंप दिए। लेकिन रामचरण ने घर पहुंचकर रुपए गिने तो उसमें 10 हजार रुपए अधिक थे।
इसी दौरान शाम को बैंक में कैशियर द्वारा कैश का मिलान करने पर 10 हजार रुपए की भूल भी दिखाई दी, लेकिन वह उसे पकड़ नहीं पाए। इसी बीच बैंक का अवकाश होने के बाद रामचरण 18 जनवरी सोमवार को वापिस बैंक गया और इसकी जानकारी शाखा प्रबंधक को दी। इसके बाद उसने 10 हजार रुपए कैशियर को सौंप दिए। बुजुर्ग की ईमानदारी को देखकर शाखा प्रबंधक प्रदीप सिंह ने रामचरण का अभिवादन किया और उनका सम्मान भी किया। इस दौरान कैशियर शैलेन्द्र सिंह, रामेश्वर आदि स्टाफ मौजूद रहा।

Home / Dholpur / बुजुर्ग ने दिया ईमानदारी का परिचय, बैंक को लौटाए 10 हजार रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो