scriptविद्युत निगम ने काटे कनेक्शन तो, नगर परिषद ने की सीज की तैयारी | Electricity corporation cut the connection, the city council made prep | Patrika News
धौलपुर

विद्युत निगम ने काटे कनेक्शन तो, नगर परिषद ने की सीज की तैयारी

– विद्युत निगम का करीब तीन करोड़ तो नगर परिषद का करीब साढ़े तीन करोड़ एक-दूसरे पर बकाया
धौलपुर. एक-दूसरे पर बकाया को लेकर सरकार के दो विभाग एक-दूसरे से उलझ पड़े। विद्युत निगम ने जहां बिलों के बकाया को लेकर नगर परिषद के कनेक्शन काट दिए तो वहीं, नगर परिषद ने भी शनिवार को बकाया टैक्स को लेकर विद्युत निगम के कार्यालय व बिजलीघर सीज करने की तैयारी कर ली। बाद में दोनों विभागों ने एक-दूसरे के साथ बैठकर मामले को सुलझाने पर चर्चा की।

धौलपुरJan 16, 2022 / 05:21 pm

Naresh

Electricity corporation cut the connection, the city council made preparations for the season

विद्युत निगम ने काटे कनेक्शन तो, नगर परिषद ने की सीज की तैयारी

विद्युत निगम ने काटे कनेक्शन तो, नगर परिषद ने की सीज की तैयारी

– बिलों को लेकर उलझे सरकार के दो विभाग

– विद्युत निगम का करीब तीन करोड़ तो नगर परिषद का करीब साढ़े तीन करोड़ एक-दूसरे पर बकाया
धौलपुर. एक-दूसरे पर बकाया को लेकर सरकार के दो विभाग एक-दूसरे से उलझ पड़े। विद्युत निगम ने जहां बिलों के बकाया को लेकर नगर परिषद के कनेक्शन काट दिए तो वहीं, नगर परिषद ने भी शनिवार को बकाया टैक्स को लेकर विद्युत निगम के कार्यालय व बिजलीघर सीज करने की तैयारी कर ली। बाद में दोनों विभागों ने एक-दूसरे के साथ बैठकर मामले को सुलझाने पर चर्चा की। नगर परिषद का कहना है कि विद्युत निगम के साथ दोनों विभागों की आपसी बकाया राशि समायोजित कराने पर सहमति बनी है। वहीं, विद्युत निगम का कहना है कि बिजली का बिल भरने के लिए नगर परिषद को एक माह की मोहलत दी गई है। अगर परिषद का कोई बकाया निगम पर है तो वो इसका बिल दे। समायोजन जैसी किसी बात पर सहमति नहीं बनी है।यह है मामलाविद्युत निगम का नगर परिषद के तगावली व सागरपाड़ा स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पर बिजली बिल के करीब तीन करोड़ रुपए बकाया हैं। इस पर गुरुवार को विद्युत निगम ने दोनों प्लांट की बिजली काट दी। नगर परिषद ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गृह कर और नगरीय विकास कर के एवज में करीब साढ़े तीन करोड़ की राशि विद्युत निगम पर निकाल दी। नगर परिषद आयुक्त लजपाल सिंह ने बताया कि इस संबंध में गुरुवार को 24 घंटे का नोटिस विद्युत निगम को दिया गया था। निगम द्वारा 24 घंटे में राशि जमा नहीं कराए जाने पर शनिवार को नगर परिषद ने शहरी क्षेत्र में स्थित विद्युत निगम के सभी कार्यालय और बिजलीघर सीज करने की कार्रवाई शुरू कर दी।दोनों विभागों ने की वार्तानगर परिषद द्वारा कार्यालय व बिजलीघर सीज करने कार्रवाई की बात सामने आने पर निगम के अधिकारी नगर परिषद पहुंचे और मामले का हल निकालने पर वार्ता की।इनका कहना हैविद्युत निगम पर नगर परिषद के करीब साढ़े तीन करोड़ रुपए बकाया हैं। इस पर उन्हें पूर्व में नोटिस दिया गया था। शनिवार को सीज करने की कार्रवाई शुरू की जा रही थी। विद्युत निगम के अधिकारियों ने दोनों विभागों के आपसी बकाया को समायोजित करने पर रजामंदी दी है। ऐसे में कार्रवाई टाल दी गई है।- लजपाल सिंह, आयुक्त, नगर परिषद धौलपुरविद्युत बिल भरने के लिए नगर परिषद को एक माह की मोहलत दी गई है। अगर नगर परिषद का कुछ बकाया है तो वो नोटिस दे। हमें अब तक कोई नोटिस नहीं दिया गया है। नोटिस मिलने पर निगम बोर्ड में मामले को भेज आगे की कार्रवाई की जाएगी। समायोजन जैसी कोई बात नहीं हुई है।- रूपसिंह गुर्जर, अधिशासी अभियंता, विद्युत निगम, धौलपुर

Home / Dholpur / विद्युत निगम ने काटे कनेक्शन तो, नगर परिषद ने की सीज की तैयारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो