scriptअग्निपथ योजना अच्छी है तो अमित शाह अपने बेटे को करें सेना में भर्ती: मलिंगा | If Agneepath plan is good, Amit Shah should enroll his son in army: Ma | Patrika News
धौलपुर

अग्निपथ योजना अच्छी है तो अमित शाह अपने बेटे को करें सेना में भर्ती: मलिंगा

“Agneepath Scheme”news dholpur : संैपऊ. केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेसियों ने सोमवार को सत्याग्रह कर विरोध जताया। बाड़ी एवं सैंपऊ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से संयुक्त रूप से हुए बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के सत्याग्रह कार्यक्रम में विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने भाजपा एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर जोरदार हमले किए। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर अमित शाह को अपने पुत्र को नौकरी में भेजने की नसीहत देने के साथ दोनों नेताओं पर देश लूटने के साथ अदानी एवं अंबानी

धौलपुरJun 27, 2022 / 08:07 pm

Naresh

 If Agneepath plan is good, Amit Shah should enroll his son in army: Malinga

अग्निपथ योजना अच्छी है तो अमित शाह अपने बेटे को करें सेना में भर्ती: मलिंगा

अग्निपथ योजना अच्छी है तो अमित शाह अपने बेटे को करें सेना में भर्ती: मलिंगा

कांग्रेस के सत्याग्रह में मलिंगा ने भाजपा पर बोला हमला

“Agneepath Scheme”news dholpur : संैपऊ. केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेसियों ने सोमवार को सत्याग्रह कर विरोध जताया। बाड़ी एवं सैंपऊ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से संयुक्त रूप से हुए बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के सत्याग्रह कार्यक्रम में विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने भाजपा एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर जोरदार हमले किए। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर अमित शाह को अपने पुत्र को नौकरी में भेजने की नसीहत देने के साथ दोनों नेताओं पर देश लूटने के साथ अदानी एवं अंबानी को कथित तौर पर फायदा पहुंचाने के बड़े आरोप लगाए।सैंपऊ कस्बे के एक निजी गार्डन में कार्यक्रम के दौरान विधायक मलिंगा ने कहा कांग्रेस पार्टी देशभर में युवाओं के साथ खड़ी है। कहा कि देश की कोई भी ऐसी मां नहीं है, जो अपने बच्चे को 4 साल के लिए गोली खाने के लिए भेज दे। कहा कि जनता महंगाई से त्रस्त है। जिला उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश शर्मा ने कहा धर्म और मजहब के नाम पर देश को गुमराह किया जा रहा है। कार्यक्रम को वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेश शर्मा, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष मुकुंद चौधरी, दीपू कुशवाहा, श्याम सरपंच, सत्यवान जाटव, राजेंद्र गुर्जर आदि ने विचार व्यक्त कर अग्निपथ योजना का पुरजोर तरीके से विरोध किया। इस अवसर पर बाड़ी ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद शकील, हरिसिंह परमार, महेंद्र सिंह बाबा, अभय प्रकाश शर्मा, सुभाष शर्मा, रामबाबू मुखिया, पूर्व सरपंच होली सिंह परमार, शमसुद्दीन, अजमत खान, फिरोज खान, निहाल सिंह त्यागी, गोकुल लोधी, रामजी लाल, सरपंच वेदप्रकाश, नेमीचंद, फौरन सिंह, पूर्व चेयरमैन श्यामवीर सिंह परमार, साहब सिंह परमार, पूर्व सरपंच हरिओम परमार, सरपंच जवाहर सिंह कुशवाह, दिलीप सिंह धाकरे, रामवीर सिंह परमार, विजय सिंह परमार, रामअवतार आदि मौजूद रहे।सैंपऊ. सत्याग्रह कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो