scriptजिले में अब तक सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट एक साथ आए 108 मरीज | Largest Corona explosion so far in the district 108 patients came toge | Patrika News
धौलपुर

जिले में अब तक सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट एक साथ आए 108 मरीज

धौलपुर. जिले में कोरोना का कहर फिर बढ़ता जा रहा है। जिले में मंगलवार को अब तक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ और एक साथ 108 कोरोना मरीज निकले हैं। इससे जिले भर में हडक़म्प मच गया। अब जिले में संक्रमितों की संख्या 1624 पहुंच गई है। हालांकि इनमें अधिकांश बिना लक्षण वाले मरीज शामिल हैं।

धौलपुरAug 12, 2020 / 12:50 pm

Naresh

 Largest Corona explosion so far in the district  108 patients came together

जिले में अब तक सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट एक साथ आए 108 मरीज

जिले में अब तक सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट एक साथ आए 108 मरीज
धौलपुर में सबसे अधिक 46 मरीज, सरमथुरा में 27, बाड़ी और सैंपऊ में 9-9, मनिया में 16 तथा बसेड़ी में एक

धौलपुर. जिले में कोरोना का कहर फिर बढ़ता जा रहा है। जिले में मंगलवार को अब तक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ और एक साथ 108 कोरोना मरीज निकले हैं। इससे जिले भर में हडक़म्प मच गया। अब जिले में संक्रमितों की संख्या 1624 पहुंच गई है। हालांकि इनमें अधिकांश बिना लक्षण वाले मरीज शामिल हैं। अधिक कोरोना संक्रमित निकलने के पीछे अधिकाधिक रेण्डम सैम्पलिंग होना है। जिला प्रशासन के निर्देश पर चिकित्सा विभाग की ओर से गांव-गांव में रेण्डम सैम्पलिंग करवाई जा रही है। इस कारण ही सबसे अधिक कोरोना मरीज निकल रहे हैं। मंगलवार को आए कोरोना मरीजों में 90 प्रतिशत रेण्डम सैम्पलिंग तथा बिना हिस्ट्री वाले हैं। जिले में सबसे अधिक कोरोना मरीज धौलपुर जिला मुख्यालय पर निकले हैं। मुख्यालय पर 46 मरीज सामने आए हैं। वहीं सरमथुरा में 27, बाड़ी तथा सैंपऊ में 9-9, मनिया में 16 तथा बसेड़ी के पिपरौन में एक मरीज सामने आया है। जिला मुख्यालय पर आने वाले मरीजों में न्यू शेरगढ़, मंगल विहार कॉलोनी, निहालगंज थाना, बलराम विहार, लोनीदार गांव, शास्त्री नगर, खिडक़ी मोहल्ला, उस्मान गली, कोटला, स्याली गली, नयावास, सांडा, पेच वाले हनुमानजी, चौबेदार मोहल्ला, तलैया, धूलकोट, हरदेव नगर, नारायण कॉलोनी, पुराना शहर, पटपरा, कुम्हानगर, आनंद नगर, दरियापुरा, मित्तल कॉलोनी से निकले हैं।
जिले में अब तक सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट
एक साथ जिले भर में आए 108 मरीज
धौलपुर में सबसे अधिक 46 मरीज, सरमथुरा में 27, बाड़ी और सैंपऊ में 9-9, मनिया में 16 तथा बसेड़ी में एक
धौलपुर. जिले में कोरोना का कहर फिर बढ़ता जा रहा है। जिले में मंगलवार को अब तक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ और एक साथ 108 कोरोना मरीज निकले हैं। इससे जिले भर में हडक़म्प मच गया। अब जिले में संक्रमितों की संख्या 1624 पहुंच गई है। हालांकि इनमें अधिकांश बिना लक्षण वाले मरीज शामिल हैं। अधिक कोरोना संक्रमित निकलने के पीछे अधिकाधिक रेण्डम सैम्पलिंग होना है। जिला प्रशासन के निर्देश पर चिकित्सा विभाग की ओर से गांव-गांव में रेण्डम सैम्पलिंग करवाई जा रही है। इस कारण ही सबसे अधिक कोरोना मरीज निकल रहे हैं। मंगलवार को आए कोरोना मरीजों में 90 प्रतिशत रेण्डम सैम्पलिंग तथा बिना हिस्ट्री वाले हैं। जिले में सबसे अधिक कोरोना मरीज धौलपुर जिला मुख्यालय पर निकले हैं। मुख्यालय पर 46 मरीज सामने आए हैं। वहीं सरमथुरा में 27, बाड़ी तथा सैंपऊ में 9-9, मनिया में 16 तथा बसेड़ी के पिपरौन में एक मरीज सामने आया है। जिला मुख्यालय पर आने वाले मरीजों में न्यू शेरगढ़, मंगल विहार कॉलोनी, निहालगंज थाना, बलराम विहार, लोनीदार गांव, शास्त्री नगर, खिडक़ी मोहल्ला, उस्मान गली, कोटला, स्याली गली, नयावास, सांडा, पेच वाले हनुमानजी, चौबेदार मोहल्ला, तलैया, धूलकोट, हरदेव नगर, नारायण कॉलोनी, पुराना शहर, पटपरा, कुम्हानगर, आनंद नगर, दरियापुरा, मित्तल कॉलोनी से निकले हैं।
जिले में अब तक सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट
एक साथ जिले भर में आए 108 मरीज
धौलपुर में सबसे अधिक 46 मरीज, सरमथुरा में 27, बाड़ी और सैंपऊ में 9-9, मनिया में 16 तथा बसेड़ी में एक
धौलपुर. जिले में कोरोना का कहर फिर बढ़ता जा रहा है। जिले में मंगलवार को अब तक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ और एक साथ 108 कोरोना मरीज निकले हैं। इससे जिले भर में हडक़म्प मच गया। अब जिले में संक्रमितों की संख्या 1624 पहुंच गई है। हालांकि इनमें अधिकांश बिना लक्षण वाले मरीज शामिल हैं। अधिक कोरोना संक्रमित निकलने के पीछे अधिकाधिक रेण्डम सैम्पलिंग होना है। जिला प्रशासन के निर्देश पर चिकित्सा विभाग की ओर से गांव-गांव में रेण्डम सैम्पलिंग करवाई जा रही है। इस कारण ही सबसे अधिक कोरोना मरीज निकल रहे हैं। मंगलवार को आए कोरोना मरीजों में 90 प्रतिशत रेण्डम सैम्पलिंग तथा बिना हिस्ट्री वाले हैं। जिले में सबसे अधिक कोरोना मरीज धौलपुर जिला मुख्यालय पर निकले हैं। मुख्यालय पर 46 मरीज सामने आए हैं। वहीं सरमथुरा में 27, बाड़ी तथा सैंपऊ में 9-9, मनिया में 16 तथा बसेड़ी के पिपरौन में एक मरीज सामने आया है। जिला मुख्यालय पर आने वाले मरीजों में न्यू शेरगढ़, मंगल विहार कॉलोनी, निहालगंज थाना, बलराम विहार, लोनीदार गांव, शास्त्री नगर, खिडक़ी मोहल्ला, उस्मान गली, कोटला, स्याली गली, नयावास, सांडा, पेच वाले हनुमानजी, चौबेदार मोहल्ला, तलैया, धूलकोट, हरदेव नगर, नारायण कॉलोनी, पुराना शहर, पटपरा, कुम्हानगर, आनंद नगर, दरियापुरा, मित्तल कॉलोनी से निकले हैं।

Home / Dholpur / जिले में अब तक सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट एक साथ आए 108 मरीज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो