scriptडीएपी के लिए लंबी कतार, करना पड़ रहा दिनभर इंतजार | Long queue for DAP, have to wait all day | Patrika News
धौलपुर

डीएपी के लिए लंबी कतार, करना पड़ रहा दिनभर इंतजार

धौलपुर. मानसून के बाद किसान दिन-रात व धूप-छांव की फिक्र किए बिना खेतों में जुटा रहता है। फिलहाल स्थिति थोड़ी उलट है। हालांकि किसान अब भी दिन-रात व धूप-छांव की तो चिंता नहीं कर रहा, लेकिन खेतों की बजाय उसका

धौलपुरOct 14, 2021 / 08:43 pm

Naresh

 Long queue for DAP, have to wait all day

डीएपी के लिए लंबी कतार, करना पड़ रहा दिनभर इंतजार,डीएपी के लिए लंबी कतार, करना पड़ रहा दिनभर इंतजार

डीएपी के लिए लंबी कतार, करना पड़ रहा दिनभर इंतजार

– डाइ अमोनियम फास्फेट की किल्लत से जूझ रहा जिला
– दिनभर इंतजार के लिए भी बड़ी संख्या में किसानों को लौटना पड़ रहा मायूस
– जिले में आज बंटेंगे आठ हजार कट्टे
धौलपुर. मानसून के बाद किसान दिन-रात व धूप-छांव की फिक्र किए बिना खेतों में जुटा रहता है। फिलहाल स्थिति थोड़ी उलट है। हालांकि किसान अब भी दिन-रात व धूप-छांव की तो चिंता नहीं कर रहा, लेकिन खेतों की बजाय उसका वक्त डीएपी लेने के लिए कतार में लगने में जा रहा है। घंटों कतार में लगने के बाद भी किसानों को डीएपी नहीं मिल पा रही है। हालात यह हैं कि किसान सुबह से ही खाद के लिए कतार में लग जाते हैं और दोपहर के समय धूप में भी कतार में लगे रहते हैं। यहां तक कि महिलाएं भी कतार में लगी हुई हैं। कई किसान तो काफी दिनों से डीएपी के लिए चक्कर लगा रहे हैं। ऐसे में अब किसानों को दोहरी चिंता सताने लगी है। एक तरफ तो डीएसपी नहीं मिल रहा वहीं, सरसों की बुवाई में देरी हो रही है। हालांकि, जिले में शुक्रवार को आठ हजार कट्टे डीएपी का वितरण किया जाएगा।

Home / Dholpur / डीएपी के लिए लंबी कतार, करना पड़ रहा दिनभर इंतजार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो