scriptजैन समाज की महिलाओं द्वारा मास्क व सैनिटाइजर वितरण | Mask and sanitizer distribution by women of Jain society | Patrika News
धौलपुर

जैन समाज की महिलाओं द्वारा मास्क व सैनिटाइजर वितरण

धौलपुर. जैन समाज धौलपुर की ओर से बुधवार को लाल बाजार में जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके तहत लोगों को वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा समाजसेवी विवेक सिंह बोहरा ने की, इस अवसर पर जैन समाज की महिला मंडल द्वारा अपने स्वयं के हाथों से तैयार किए गए हजारों मास्क सैनिटाइजर शीतल पेय पदार्थों का वितरण के साथ आमजन से विश्वव्यापी महामारी से बचाव के लिए जरूरी शारीरिक दूरी का अनुपालन करने की अपील की लो

धौलपुरMay 27, 2020 / 08:11 pm

Naresh

Mask and sanitizer distribution by women of Jain society

जैन समाज की महिलाओं द्वारा मास्क व सैनिटाइजर वितरण


जैन समाज की महिलाओं द्वारा मास्क व सैनिटाइजर वितरण
धौलपुर. जैन समाज धौलपुर की ओर से बुधवार को लाल बाजार में जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके तहत लोगों को वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा समाजसेवी विवेक सिंह बोहरा ने की, इस अवसर पर जैन समाज की महिला मंडल द्वारा अपने स्वयं के हाथों से तैयार किए गए हजारों मास्क सैनिटाइजर शीतल पेय पदार्थों का वितरण के साथ आमजन से विश्वव्यापी महामारी से बचाव के लिए जरूरी शारीरिक दूरी का अनुपालन करने की अपील की लोगों को बार बार साबुन से हाथ की धुलाई करने और घरों से बाहर निकलने पर मास्क लगाने की समाज द्वारा अपील की । मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर जायसवाल ने कहा कि सबके सामूहिक प्रयास से इस ही इस महामारी पर विजया पा सकते हैं उन्होंने जैन समाज की अनुकरणीय पहल का स्वागत करते हुए कहा की जैन समाज अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन लगन निष्ठा समर्पण के साथ कर रहा है और लोक डाउन में पी
Amit Ji Patrika Dlp,
डि़त मानवता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर है उन्होंने आगे कहा कि जैन समाज का अभियान मानवता की उपासना का बड़ा अध्याय है समाजसेवी विवेक सिंह बोहरा ने कहा कि आमजन को सामाजिक दूरी बनाए रखने के साथ-साथ मास्क लगाना होगा, छोटे बच्चों को भी अनिवार्य रूप से मास्क लगाने की बात कही। जिससे कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सके, क्योंकि इस महामारी से बचाव ही सर्वोत्तम उपाय है हाथों को लगातार साबुन से धोएं बोहरा ने कहा कि भगवान महावीर स्वामी का संदेश जियो और जीने दो जीव दया उत्तम क्षमा आदि सिद्धांतों को सर्वोपरि रखते हुए, जैन समाज अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहा है। समाज की गौरवशाली परंपरा को समाज की युवा जन दिन रात मेहनत करके पूरा कर रहे हैं। गौरतलब है की जैन समाज धौलपुर द्वारा कोरोना महामारी विपदा काल में जैन सेवा सदन में संचालित कम्युनिटी किचन सेंटर गत 25 मार्च से लगातार कार्य कर रही ह,ै जिसके अंतर्गत सड़क पर चल रहे राहगीरों , गरीबों ,असहाय पीडि़तों के लिए भोजन मूक पशु पक्षियों के लिए दाना शहर के विभिन्न स्थानों पर पर डाला जा रहा ह। दिन में करीब 50 किलो आटे की रोटियां शहर के विभिन्न प्वाइंटों पर बंदर एवं कुत्तों के लिए तैयार की जाकर वितरित की जाती है। कम्युनिटी किचन में लगभग 100 से 150 गरीब असहाय मजदूर बेसहारा लोगों के लिए भोजन तैयार किया जाता है, समाज के युवाओं द्वारा सम्मान एवं आदर के साथ स्टेशन पर उन्हें रोजाना खाना खिलाया जाता है। इस कार्य में सभी समाज जन अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं। इस अवसर पर रतन चंद जैन, प्रकाश चंद जैन ,जगदीश जैन एसडीआई, टॉमी ,राजकुमार , आशीष जैन ,धीरज जैन ,बोना जेन ,नितिन जैन ,महेश जैन शांक जैन ,चिराग जैन, शुभम जैन, सुबोध जैन पीयूष जैन, वीरेंद्र जैन सुगम जैन ,अनंत जैन, बंटू जैन, अंकित मोदी ,लाला जैन , एवं जैन समाज महिला मंडल की महिलाएं एवं धनेश जैन प्रवक्ता जैन समाज मौजूद रहे।

Home / Dholpur / जैन समाज की महिलाओं द्वारा मास्क व सैनिटाइजर वितरण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो