scriptमतदान में अव्वल रहे पुरुष, जिलेभर में महिलाएं पिछड़ी | Men in the polling, women in the district are backward | Patrika News
धौलपुर

मतदान में अव्वल रहे पुरुष, जिलेभर में महिलाएं पिछड़ी

जिले में लोकसभा चुनाव के दौरान 6 मई को हुए मतदान के अन्तर्गत चारों विधान सभा क्षेत्रों में 8 लाख 6 हजार 171 मतदाताओं में से 4 लाख 77 हजार 768 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र का 59.26 प्रतिशत रहा। जबकि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत 59.57 रहा था।

धौलपुरMay 08, 2019 / 11:08 am

Mahesh gupta

dholpur news dholpur

मतदान में अव्वल रहे पुरुष, जिलेभर में महिलाएं पिछड़ी

मतदान में अव्वल रहे पुरुष, जिलेभर में महिलाएं पिछड़ी
पुरुष मतदाता: 61.15 प्रतिशत
महिला मतदाता: 57.07 प्रतिशत
धौलपुर. जिले में लोकसभा चुनाव के दौरान 6 मई को हुए मतदान के अन्तर्गत चारों विधान सभा क्षेत्रों में 8 लाख 6 हजार 171 मतदाताओं में से 4 लाख 77 हजार 768 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र का 59.26 प्रतिशत रहा। जबकि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत 59.57 रहा था। जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा गिरी ने बताया कि सबसे अधिक मतदान विधानसभा क्षेत्र बसेड़ी के मतदान केन्द्र 145 धनेरा पर 88.42 प्रतिशत एवं सबसे कम मतदान विधानसभा क्षेत्र बाड़ी के मतदान केन्द्र 253 ज्वारे का पुरा पर 1.33 प्रतिशत रहा। चुनाव में महिला मतदाताओं की अपेक्षा पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत अधिक रहा। जिले में 2 लाख 64 हजार 918 पुरुष, 2 लाख 12 हजार 848 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। पुरुष मतदाताओं का 6 1.15 प्रतिशत जबकि महिला मतदाताओं का प्रतिशत 57.07 रहा है। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र बसेड़ी में हुए मतदान के दौरान कुल 1 लाख 86 हजार 903 मतदाताओं में से 1 लाख 8 हजार 475 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिनमें 60 हजार 65 पुरुष तथा महिला मतदाताओं द्वारा 48 हजार 410 मत डाले गये। डाले गये मतों में पुरुष 59.41 एवं महिलाओं का 56 .42 प्रतिशत रहा। विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान भाग संख्या 145 राजकीय माध्यमिक विद्यालय धनेरा पर 88 .42 एवं सबसे कम मतदान केन्द्र संख्या 178 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मदनपुर में 23.56 प्रतिशत रहा। इस विधान सभा क्षेत्र का कुल मतदान 58.04 प्रतिशत रहा।
विधानसभा क्षेत्र बाड़ी में हुए मतदान के दौरान कुल 2 लाख 15 हजार 973 मतदाताओं में से 1 लाख 26 हजार 300 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिनमें 70 हजार 254 पुरुष, 56 हजार 45 महिला एवं 1 ट्रांसजेण्डर मतदाताओं ने मत डाले। डाले गये मतों में 60.45 प्रतिशत पुरुषए 56 .18 प्रतिशत महिला एवं 100 प्रतिशत ट्रांसजेण्डर मतदाता ने मत डाले। इस विधान सभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान, मतदान केन्द्र संख्या 250 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरीपुर पर 8 4.02 प्रतिशत एवं सबसे कम मतदान केन्द्र संख्या 253 राजकीय उच्च प्राथमिक शिक्षाकर्मी विद्यालय ज्वारें का पुरा पर 1.33 प्रतिशत रहा। इस विधान सभा क्षेत्र का कुल मतदान 58 .48 प्रतिशत रहा।
विधान सभा क्षेत्र धौलपुर में हुए मतदान के दौरान कुल 2 लाख 5 हजार 8 35 मतदाताओं में से 1 लाख 24 हजार 136 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिनमें 6 8 हजार 195 पुरुष एवं 55 हजार 941 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। डाले गये मतों में 6 2.53 प्रतिशत पुरुष एवं 57.8 1 प्रतिशत महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस विधान सभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान केन्द्र संख्या 44 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हैदलपुर पर 8 4.36 प्रतिशत एवं सबसे कम मतदान भाग संख्या 145 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भंैसेना पर 2.07 प्रतिशत रहा। इस विधानसभा क्षेत्र का कुल मतदान 6 0.31 प्रतिशत रहा।
विधान सभा क्षेत्र राजाखेड़ा में हुए मतदान के दौरान कुल 1 लाख 97 हजार 46 0 मतदाताओं में से 1 लाख 18 हजार 8 57 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिनमें 6 6 हजार 404 पुरुषए 52 हजार 452 महिला एवं 1 ट्रांसजेण्डर मतदाता ने मतदान किया। डाले गये मतों में 6 2.15 प्रतिशत पुरुष, 57.8 9 प्रतिशत महिला एवं 16 .6 7 प्रतिशत ट्रांसजेण्डर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस विधान सभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान केन्द्र संख्या 169 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दिघी पर 8 3 प्रतिशत एवं सबसे कम मतदान भाग संख्या 83 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुसैड़ा त्यागी दायां भाग पर 34.8 4 प्रतिशत रहा। इस विधान सभा क्षेत्र का कुल मतदान 60.19 प्रतिशत रहा।
अन्य दस्तावेजों का किया अधिक उपयोग
जिले में अधिकाधिक मतदाताओं ने निर्वाचन विभाग से जारी किए वोटर आईडी के बजाय अन्य दस्तावेजोंं का आंकड़ा काफी दिखाई दिया। धौलपुर विधानसभा क्षेत्र में 57057 ने इपिक से तथा 67079 ने अन्य दस्तावेजों से मत डाले। इसी प्रकार राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में 45746 ने इपिक से तो 73 हजार 111 ने अन्य दस्तावेजों से मतदान किया। वहीं बाड़ी विधानसभा क्षेत्र में 50783 ने इपिक से तो 75517 ने अन्य दस्तावेजों से मतदान किया। वहीं बसेड़ी में 44888 ने इपिक से तो 63587 ने अन्य दस्तावेजों का उपयोग किया। धौलपुर विधानसभा क्षेत्र में एक ने टेण्डर वोट डाला तो राजाखेड़ा तथा बाड़ी विधानसभा क्षेत्र में क्रमश: 2 व 2 ने टेण्डर वोट डाला। वहीं एएसडी (अनुपस्थित, शिफ्टेड व डेड) मतदाताओं में से धौलपुर में 17 ने, राजाखेड़ा में 09 तथा बाड़ी में 06 ने तो बसेड़ी में 34 मतदाताओं ने मत डाले।
मतदान के आंकड़े एक नजर में
विधानसभा कुल पुरुष मत कुल महिला मत कुल मतदान
बसेड़ी 101096 60065 85807 48410 108475
बाड़ी 116210 70254 99762 56045 126300
धौलपुर 109059 68195 96769 55941 124136
राजाखेड़ा 106845 66404 90609 52452 118857
फैक्ट फाइल लोकसभा
विधानसभा पुरुष महिला
बसेड़ी 59.41 56.42
बाड़ी 60.45 56.18
धौलपुर 62.53 57.81
राजाखेड़ा 62.15 57.89
कुल 61.15 57.07
विधानसभावार मतदान प्रतिशत
बसेड़ी 58.04
बाड़ी 58.48
धौलपुर 60.31
राजाखेड़ा 60.19
शहर-ग्रामीण का आंकड़ा
बसेड़ी 58.04
बाड़ी शहर 61.60
बाड़ी ग्रामीण 57.76
धौलपुर शहर 60.85
धौलपुर ग्रामीण 59.98
राजाखेड़ा शहर 58.51
राजाखेड़ा ग्रामीण 60.42
विधानसभा 2018 में यह रहा मतदान प्रतिशत
फैक्ट फाइल
विधानसभा पुरुष महिला
बसेड़ी 63.52 65.21
बाड़ी 84.00 86.53
धौलपुर 71.75 71.87
राजाखेड़ा 71.00 75.48
कुल 72.56 74.77
विधानसभावार मतदान प्रतिशत
बसेड़ी 64.30
बाड़ी 85.17
धौलपुर 71.81
राजाखेड़ा 73.06
शहर-ग्रामीण का आंकड़ा
बाड़ी शहर 79.62
बाड़ी ग्रामीण 86.46
धौलपुर शहर 66.35
धौलपुर ग्रामीण 75.15
राजाखेड़ा शहर 66.54
राजाखेड़ा ग्रामीण 73.93

Home / Dholpur / मतदान में अव्वल रहे पुरुष, जिलेभर में महिलाएं पिछड़ी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो