scriptगलतफहमी में बढ़ा विवाद | Misunderstandings escalate dispute | Patrika News
धौलपुर

गलतफहमी में बढ़ा विवाद

मुआवजे की मांग करने आ रहे लोगों को
पहले जिला कलक्ट्रेट आना था। इसके लिए पुलिस ने पुख्ता प्रबंध भी कर रखे थे, लेकिन
मुआवजे की मांग करने वाले लोग

धौलपुरAug 01, 2015 / 11:28 pm

कमल राजपूत

Dholpur news

Dholpur news

धौलपुर। मुआवजे की मांग करने आ रहे लोगों को पहले जिला कलक्ट्रेट आना था। इसके लिए पुलिस ने पुख्ता प्रबंध भी कर रखे थे, लेकिन मुआवजे की मांग करने वाले लोग सीएम निवास के बाहर पहंुच गए। चूंकि शहर में निकाय चुनाव को लेकर धारा 144 लगी है और मुआवजे की मांग करने वाले करीब डेढ़-दो सौ लोग सीएम निवास के बाहर जमा हो गए। ऎसे में पुलिस ने इन्हें हटाना चाहा। ऎसे में पुलिस और मुआवजे की मांग करने वाले लोगों में हुई गलतफहमी की वजह से मामला बिगड़ गया, लेकिन बाद में एसपी राजेश सिंह, एसडीएम हिमांशु गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद खोथ एवं सीओ धौलपुर सतीश कुमार यादव ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।

50-50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी
चम्बल नदी में डूबे 3 बच्चों के परिजनों को 50-50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता के चेक सौंपे गए। जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने बताया कि धौलपुर तहसीलदार धीरेन्द्र सिंह ने आरिफ के पिता शहजाद, अमन के पिता अनवार और जावेद उर्फ छोटू के पिता मुन्ना को शनिवार को ये चेक सौंपे। इन तीनों बच्चों को मृत मानकर मृत्यु प्रमाण पत्र भी जारी कर दिए गए है। इससे पहले नेशनल डिजास्टर रेस्पोन्स फोर्स के जवानों ने डूबे बच्चों को की कॉफी तलाश की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो