scriptअब ये बांध भी छलकने को तैयार | Now this dam is also ready to spill | Patrika News
धौलपुर

अब ये बांध भी छलकने को तैयार

चम्बल नदी में बढ़े जलस्तर से जिले में बने बाढ़ के हालातों के बाद अब लगातार हो रही बारिश से जिले के बांध भी छलकने का तैयार हैं। जिले के छोटे-बड़े सातों बांधों में पानी की आवक जारी है। ये बांध मात्र दो से तीन मीटर तक ही खाली रह गए हैं। अगर बारिश की यही स्थिति रही तो कुछ ही दिनों में ये बांध भी लबालब हो जाएंगे। इससे एक ओर किसान खुश हैं, वहीं कृषि विभाग को भी अच्छी पैदावार की उम्मीद जगी हैं।

धौलपुरAug 20, 2019 / 02:16 pm

Mahesh gupta

Now this dam is also ready to spill

अब ये बांध भी छलकने को तैयार

औसत की 72 प्रतिशत तक हुई बारिश
धौलपुर. चम्बल नदी में बढ़े जलस्तर से जिले में बने बाढ़ के हालातों के बाद अब लगातार हो रही बारिश से जिले के बांध भी छलकने का तैयार हैं। जिले के छोटे-बड़े सातों बांधों में पानी की आवक जारी है। ये बांध मात्र दो से तीन मीटर तक ही खाली रह गए हैं। अगर बारिश की यही स्थिति रही तो कुछ ही दिनों में ये बांध भी लबालब हो जाएंगे। इससे एक ओर किसान खुश हैं, वहीं कृषि विभाग को भी अच्छी पैदावार की उम्मीद जगी हैं।
जिले में सबसे बड़े बांध पार्वती डेम सहित रामसागर, उर्मिला सागर व तालाबशाही में केवल दो से तीन मीटर पानी की जरूरत है। इसके बाद इनके गेट खोले जाने की संभावना बन जाती है। इसके चलते किसानों को रबी फसल के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सकता है। अगर करौली जिले में अच्छी बारिश होती है तो सरमथुरा क्षेत्र के निचले इलाकों में परेशानी आ सकती है। जिले में औसत बारिश का आंकड़ा 650 मिमी है, जबकि अभी तक 468.50 एमएम बारिश हो चुकी है, जो औसत का 72.08 प्रतिशत है। बारिश के चलते रोज बीस से तीस सेंटीमीटर पानी की आवक बढ़ रही है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है शीघ्र ही बांधों में भराव क्षमता तक पानी पहुंच सकता है।
बांधों में वर्तमान स्थिति
बांध भराव क्षमता अब तक खाली
पार्वती डेम 223.41 219.70 3.71
रामसागर 217.96 215.03 2.93
उर्मिला सागर 210.16 207.14 3.02
तालाबशाही 220.22 219.31 0.91
हुसैनपुरा 28.95 28.73 0.22
उमरेह 28.65 26.82 1.83
आरटी बांध 28.80 28.41 0.39
जिले में बारिश के हाल
स्थान बारिश
धौलपुर 396
बाड़ी 629
आंगई 463
बसेड़ी 458
सैंपऊ 424
तालाबशाही 550
उर्मिला सागर 358
राजाखेड़ा 470
कुल 3748 मिमी
जिले में औसत बारिश के बावजूद बांधों में पानी की आवक हो रही है। इससे किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो सकेगा। बांध कुछ ही मीटर खाली रह गए हैं। अगर बारिश की यही गति रही तो बांध शीघ्र भर जाएंगे।
सुरेश मीणा, अधिशासी अभियंता, जल संसाधन विभाग, धौलपुर।
अच्छी बारिश होने से रबी की फसल को फायदा मिलेगा। इससे उपज बढ़ेगी।
शिवमूरत मीणा, कृषि वैज्ञानिक, केवीके, धौलपुर।

Home / Dholpur / अब ये बांध भी छलकने को तैयार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो