scriptजयपुर के चौमू से लूटी बोलेरो घटना में पुलिस ने दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार | Police arrested two more accused in the Bolero incident looted from Ch | Patrika News
धौलपुर

जयपुर के चौमू से लूटी बोलेरो घटना में पुलिस ने दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार

बाड़ी. जयपुर के चौमू से 5 अप्रेल की रात्रि को गाड़ी और कुछ रुपयों को लूटने वाली गैंग के दो सदस्यों को कंचनपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक सात जनों को पकड़ा गया है। इनमें तीन नाबालिगों को निरुद्ध किया गया है। घटना के बाद पीडि़त द्वारा जब पुलिस को जानकारी दी गई तो घटना के तार धौलपुर जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र से जुड़े हुए दिखाई दिए

धौलपुरApr 23, 2021 / 09:06 pm

Naresh

 Police arrested two more accused in the Bolero incident looted from Chaumu in Jaipur

जयपुर के चौमू से लूटी बोलेरो घटना में पुलिस ने दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार

जयपुर के चौमू से लूटी बोलेरो घटना में पुलिस ने दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार
-मामले में अब तक सात पकड़े, जिनमें तीन नाबालिग निरुद्ध

बाड़ी. जयपुर के चौमू से 5 अप्रेल की रात्रि को गाड़ी और कुछ रुपयों को लूटने वाली गैंग के दो सदस्यों को कंचनपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक सात जनों को पकड़ा गया है। इनमें तीन नाबालिगों को निरुद्ध किया गया है। घटना के बाद पीडि़त द्वारा जब पुलिस को जानकारी दी गई तो घटना के तार धौलपुर जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र से जुड़े हुए दिखाई दिए। इस पर एसपी केशर सिंह शेखावत ने कंचनपुर थाना अधिकारी देवेंद्र कुमार शर्मा को गैंग की कुछ पहचान बताते हुए घटना का पर्दाफाश करने के निर्देश दिए थे। एसएचओ देवेंद्र शर्मा और कंचनपुर थाना पुलिस ने मजबूत मुखबिर तंत्र के जरिए घटना के बाद केवल 18 दिनों में पुलिस ने पूरे गैंग का पर्दाफाश किया है। अब तक हुई कार्यवाही में गैंग में शामिल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिनमें तीन बाल अपचारी हैं। साथ में लूट की राशि सहित गाड़ी भी पुलिस ने बरामद की है। वारदात में शामिल दो बाइकों को भी पुलिस उठा लाई है। पूरा गैंग थाना क्षेत्र के सिंगोरई गांव का बताया गया है। गैंग में शामिल सभी आरोपी युवा है। जिनकी उम्र 20 और 22 साल से अधिक नहीं है। तीन आरोपी नाबालिंग है, जिनको निरुद्ध करके बाल संप्रेषण गृह धौलपुर भेजा गया है।
थाना अधिकारी देवेंद्र कुमार शर्मा का कहना है कि लूट की वारदात में शामिल आरोपी गोपेश पुत्र महेश और गजेंद्र पुत्र कप्तान मीणा को 7 अप्रेल को गिरफ्तार किया गया था। जिनसे लूट की कुछ राशि के साथ गाड़ी बरामद हुई थी। साथ में वारदात में शामिल दो बाइक भी इन्हीं के कब्जे से जब्त की थी। इसके बाद 9 अप्रेल, 21 अप्रेल और शुक्रवार को तीन बाल अपचारियों को निरुद्ध किया। जिनसे लूट की शेष राशि बरामद करने के बाद बाल संप्रेषण गृह भेजा है। इनके अलावा 22 अप्रेल को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लूट की घटना में शामिल आरोपी सुरेश पुत्र केशव मीणा और प्रदीप पुत्र दीनाराम मीणा को गिरफ्त में लिया है। लूट की घटना में सात आरोपी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। जिनमें चार बालिग और 3 नाबालिग है।

Home / Dholpur / जयपुर के चौमू से लूटी बोलेरो घटना में पुलिस ने दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो