scriptपुलिस एकादश ने धौलपुर एकादश को 45 रन से हराया | Patrika News
धौलपुर

पुलिस एकादश ने धौलपुर एकादश को 45 रन से हराया

धौलपुर. खिलाड़ी को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए। यह बात जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने कही। शेखावत धौलपुर पुलिस लाइन में आयोजित पुलिस एकादश धौलपुर एकादश के मैत्री मैच पर उपस्थित खिलाडिय़ों को संबोधित कर रहे थे।

धौलपुरAug 16, 2021 / 10:28 pm

Naresh

 Police XI beat Dholpur XI by 45 runs

पुलिस एकादश ने धौलपुर एकादश को 45 रन से हराया

पुलिस एकादश ने धौलपुर एकादश को 45 रन से हराया

धौलपुर. खिलाड़ी को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए। यह बात जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने कही। शेखावत धौलपुर पुलिस लाइन में आयोजित पुलिस एकादश धौलपुर एकादश के मैत्री मैच पर उपस्थित खिलाडिय़ों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एक अच्छे खिलाड़ी को खेल के परिणाम को दरकिनार करते हुए खेल भावना का परिचय देना चाहिए। इस अवसर पर भामाशाह न्यू एरा पब्लिक स्कूल डॉ. एके बैरी ने दोनों टीमों के खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैच का परिणाम जो भी हो, जीत हमेशा खेल की होती है। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 157 रन बनाए। जिसमें जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत व सीओ सिटी रविंद्र महला ने शानदार बल्लेबाजी की। पुलिस एकादश की ओर से सर्वाधिक 72 रन सुनील द्वारा बनाए गए। जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
परिवहन निरीक्षक श्रीकांत कुमावत द्वारा बेहतरीन 2 विकेट लिए गए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी धौलपुर एकादश की टीम निर्धारित 12 ओवर में 112 रन ही बना पाई। जिसमें सर्वाधिक रजत व तरुण द्वारा बनाए गए। इस अवसर पर जिला परिवहन निरीक्षक श्रीकांत कुमावत, गौरव शुक्ला, कुलदीप परमार, मनीष परमार, अमन भार्गव एडवोकेट, बबलू खान, पुलिस लाइन मेजरअजब सिंह, मोहन सिंह, सुरजीत व ललित जादौन मुख्य रूप से उपस्थित थे। मैच की अंपायरिंग करण और अर्जुन द्वारा की गई। कॉमेंट्री रंजीत दिवाकर एडवोकेट द्वारा की गई।

Home / Dholpur / पुलिस एकादश ने धौलपुर एकादश को 45 रन से हराया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो