scriptदुकानदारों के लिए मसीहा बने रामकुमार, दो लाख का किराया किया माफ | Ramkumar became the messiah for shopkeepers, waived two lakhs rent | Patrika News
धौलपुर

दुकानदारों के लिए मसीहा बने रामकुमार, दो लाख का किराया किया माफ

धौलपुर. धौलपुर शहर निवासी रामकुमार दुबे ने जिले में एक अनूठी मिसाल पेश की है। उन्होंने जीटी रोड पर स्थित श्री राम मार्केट के सभी 12 दुकानदारों का 2 माह का किराया माफ किया है। यह राशि करीब दो लाख रुपए है। रामकुमार ने बताया कि जिला कलक्टर राकेश कुमार जयसवाल

धौलपुरMay 27, 2020 / 08:44 pm

Naresh

Ramkumar became the messiah for shopkeepers, waived two lakhs rent

दुकानदारों के लिए मसीहा बने रामकुमार, दो लाख का किराया किया माफ

दुकानदारों के लिए मसीहा बने रामकुमार, दो लाख का किराया किया माफ
जिला कलक्टर ने किया सम्मानित

धौलपुर. धौलपुर शहर निवासी रामकुमार दुबे ने जिले में एक अनूठी मिसाल पेश की है। उन्होंने जीटी रोड पर स्थित श्री राम मार्केट के सभी 12 दुकानदारों का 2 माह का किराया माफ किया है। यह राशि करीब दो लाख रुपए है। रामकुमार ने बताया कि जिला कलक्टर राकेश कुमार जयसवाल से प्रेरित होकर अपने पिता राम दद्दा की प्रेरणा से उन्होंने दुकानदारों से पहले महीने का किराया मांगा तो उन्होंने कहा कि इस समय दुकानदारी नहीं हुई है। अगले माह दे देंगे। जब तक लॉकलॉक डाउन का दूसरा चरण आ गया। दूसरे माह भी दुकानदारों की दुकानें नहीं खुली, जब दुकानदारों से उन्होंने किराए के लिए संपर्क किया तो दुकानदारों ने बताया कि 2 माह से दुकानों के शटर नहीं खुले हैं। किसी भी तरीके की बिक्री नहीं हुई है या तो अगले महीने दुकान खाली कर देंगे या कोई अन्य इंतजाम करेंगे। रामकुमार स्वयं व्यापारी हैं, उन्होंने दुकानदारों की बातों को गंभीरता से लेते हुए अपने पिता श्रीराम दद्दा में विचार विमर्श कर सभी दुकानदारों का किराया 2 माह का माफ कर दिया। यह लगभग दो लाख रुपए होता है। सभी दुकानदारों ने उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। इसकी सूचना जिला कलक्टर को मिली तो उन्होंने रामकुमार को कलक्ट्रेट बुलाकर माला पहनाकर स्वागत किया। कहा कि देशहित की सोच रखने वाले युवाओं से मैं बहुत प्रभावित हूं। करोना महामारी में दुकानदारों की मदद की है। इस अवसर पर परिवार के शिव कुमार दुबे, विपिन दुबे, अमित दुबे, अंकित दुबे, पीयूष दुबे, मुकेश सक्सेना, रवि शिवहरे, विनोद अग्रवाल, यीशुकांत सक्सेना, गिरीश पाराशर आदि मौजूद रहे।

Home / Dholpur / दुकानदारों के लिए मसीहा बने रामकुमार, दो लाख का किराया किया माफ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो