scriptसंशोधित हुआ बाड़ी का मास्टर प्लान, अब सभी तरह के आवासीय एवं व्यावसायिक भूखंडों के जारी हो सकेंगे पट्टे | Revised master plan of Bari, now leases can be issued for all types of | Patrika News
धौलपुर

संशोधित हुआ बाड़ी का मास्टर प्लान, अब सभी तरह के आवासीय एवं व्यावसायिक भूखंडों के जारी हो सकेंगे पट्टे

-विधायक की मांग पर राज्य सरकार ने जारी किए आदेश
बाड़ी. अब बाड़ी नगरपालिका क्षेत्र में सभी प्रकार के आवासीय व व्यावसायिक भूखण्डों के पट्टे जारी हो सकेंगे। इसके लिए राज्य सरकार ने संशोधित मास्टर प्लान को मंजूरी देते हुए अधिसूचना जारी की है।

धौलपुरJan 21, 2022 / 04:20 pm

Naresh

 Revised master plan of Bari, now leases can be issued for all types of residential and commercial plots

संशोधित हुआ बाड़ी का मास्टर प्लान, अब सभी तरह के आवासीय एवं व्यावसायिक भूखंडों के जारी हो सकेंगे पट्टे

संशोधित हुआ बाड़ी का मास्टर प्लान, अब सभी तरह के आवासीय एवं व्यावसायिक भूखंडों के जारी हो सकेंगे पट्टे

-विधायक की मांग पर राज्य सरकार ने जारी किए आदेश

बाड़ी. अब बाड़ी नगरपालिका क्षेत्र में सभी प्रकार के आवासीय व व्यावसायिक भूखण्डों के पट्टे जारी हो सकेंगे। इसके लिए राज्य सरकार ने संशोधित मास्टर प्लान को मंजूरी देते हुए अधिसूचना जारी की है। इस सम्बंध में बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने राज्य सरकार तक मामला पहुंचाया था। जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों के आवासीय एवं व्यावसायिक स्थानों के पट्टे ना जारी होने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। जिस पर बाड़ी विधायक ने कई बार अधिकारियों से भी वार्ता की। पता चला कि मास्टर प्लान के तहत उक्त स्थानों को चिन्हित किया गया है, जिसके चलते उन स्थानों के पट्टे जारी नहीं हो पा रहे थे। लेकिन व्यवसायी एवं घरेलू निर्माण कर चुके नवीन कॉलोनी के मालिकों को राहत पहुंचाने के लिए बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा द्वारा प्रदेश सरकार से आग्रह किया गया। जिस पर प्रदेश सरकार द्वारा एक अधिसूचना जारी कर बाड़ी के मास्टर प्लान को संशोधित किया गया। जिससे घरेलू एवं व्यावसायिक भूखंडों के भी पट्टे जारी हो सकेंगे। गौरतलब है कि यह मांग बहुत ही पुरानी थी। जिसे लेकर लगातार विधायक प्रयासरत थे। कमर्शियल पट्टे भी होंगे जारीविधायक मलिंगा के निजी सचिव पप्पू मुनीम ने बताया कि है बाड़ी कस्बे के लिए जारी किए गए संशोधित मास्टर प्लान में ना केवल घरेलू आवासीय स्थानों के पट्टे जारी किए जाएंगे, बल्कि व्यावसायिक भूखंडों के पट्टे भी जारी किए जा सकेंगे। जिससे विभिन्न प्रकार के प्रतिष्ठानों को भी तोडऩे से बचाया जा सकेगा। जनता का नहीं होने देंगे अहित संशोधित मास्टर प्लान आदेश जारी होने के बाद एडवोकेट रवि पचौरी, अग्रवाल समाज अध्यक्ष मुन्नालाल मंगल, मुस्ताक खान वरिष्ठ कांग्रेसी, विजय दीक्षित कांग्रेस सेवादल, भूरासिंह परमार, व्यापार मंडल अध्यक्ष गोपाल गोयल, अपना घर अध्यक्ष विष्णु महैरे, अध्यक्ष अग्रसेन शिक्षा समिति भगवती मित्तल ने बाड़ी विधायक से मुलाकात की। विधायक ने कहा कि अपनी पूरी ईमानदारी एवं क्षमता से क्षेत्र के लोगों के विकास एवं उनके हितों के लिए सदैव कार्य करता रहूंगा जो कि मेरा दायित्व है।बाड़ी. विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा।

Home / Dholpur / संशोधित हुआ बाड़ी का मास्टर प्लान, अब सभी तरह के आवासीय एवं व्यावसायिक भूखंडों के जारी हो सकेंगे पट्टे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो