scriptहाथों में झाड़ू उठाकर बढ़ाए कदम तो चमाचम हुए अस्पताल | Steps raised by sweeping the hands, the hospitals were glazed | Patrika News
धौलपुर

हाथों में झाड़ू उठाकर बढ़ाए कदम तो चमाचम हुए अस्पताल

धौलपुर. सदगुरु बाबा हरदेव सिंह की 6 6 वीं जयंती पर संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे देशव्यापी मेगा महासफाई अभियान के तहत देश के 450 शहरों में 126 6 स्थानों पर रविवार सुबह सफाई व पौधारोपण कर स्वच्छता व हरियाली का संदेश दिया गया। इन 126 6 चयनित स्थानों में सरकारी अस्पतालों को शामिल किया गया था,

धौलपुरFeb 24, 2020 / 11:53 am

Naresh

Steps raised by sweeping the hands, the hospitals were glazed

हाथों में झाड़ू उठाकर बढ़ाए कदम तो चमाचम हुए अस्पताल


हाथों में झाड़ू उठाकर बढ़ाए कदम तो चमाचम हुए अस्पताल


स्वयं सेवकों ने एक दिन में 126 6 से भी ज्यादा स्थानों पर की सफाई

धौलपुर. सदगुरु बाबा हरदेव सिंह की 6 6 वीं जयंती पर संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे देशव्यापी मेगा महासफाई अभियान के तहत देश के 450 शहरों में 126 6 स्थानों पर रविवार सुबह सफाई व पौधारोपण कर स्वच्छता व हरियाली का संदेश दिया गया। इन 126 6 चयनित स्थानों में सरकारी अस्पतालों को शामिल किया गया था, लेकिन जहां सरकारी अस्पताल नहीं थे वहां सार्वजनिक उपयोग के अन्य प्रकार के भवनों, पार्कों, चौराहों आदि की सफाई की गई। फाउंडेशन के जिला इंचार्ज सचिन शैडवाल ने बताया कि महा अभियान के तहत शहर के केशर महारानी मेमोरियल मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य संस्थान में सफाई की गई व पौधे रोपे गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धौलपुर के निवर्तमान प्रधान मोनू जादोन ने सभी सेवादारों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता धौलपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रशांत हुंडावाल ने की तथा विशिष्ठ अतिथि नगर परिषद के सभापति कमल कंसाना ने झाड़ू लगाकर, एड. अतुल कुमार भार्गव ने कचरा उठाकर व एवीएम के संस्थापक वीरेंद्र त्यागी ने पोंछा लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। शहर काजी मतीन खां गौरी ने कहा कि मानवता का कोई धर्म नहीं होता। हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई नहीं बल्कि हम सब एक इंसान हैं जिसका आज निरंकारी मिशन पैगाम को दे रहा है। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ.समरवीर सिकरवार व एक्सप्रेस क्लब के सचिव जितेन्द्र सिंह राजोरिया ने कहा कि फाउंडेशन के स्वयं सेवकों द्वारा इस तरह पूरे देश में एक साथ सफाई करना गौरव की बात है। उपसभापति इसरार खान ने भी विचार व्यक्त किए। फाउण्डेशन की सदस्य मंजू सोनी ने सभी का आभार व्यक्त किया। निरंकारी मिशन के सेवादारों ने अस्पताल परिसर के खिड़की, दरवाजों, टेबल, कुर्सी, टाइल्स को अपने घर आंगन जैसा साफ किया। अस्पताल परिसर के पार्क व पार्किंग एरिया, आउटडोर, बाथ रूम सहित विभिन्न स्थानों पर सफाई की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो