scriptजमीनी विवाद में चली लाठियां, आधा दर्जन घायल | Sticks in ground dispute, half a dozen injured | Patrika News
धौलपुर

जमीनी विवाद में चली लाठियां, आधा दर्जन घायल

बाड़ी. उपखंड के सदर थाना क्षेत्र के तामोटी कछपुरा गांव में खेत विवाद में चल रही पुरानी रंजिश को लेकर मंगलवार को दो पक्षों में लाठी भाटा-जंग हो गई। घटना में महिलाओं सहित आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को कंचनपुर सदर थाना पुलिस द्वारा बाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनका उपचार चल रहा है,दोनों पक्षों की ओर से सदर थाने पर तहरीर दी गई है,पुलिस मामले की जांच कर रही है।

धौलपुरNov 25, 2020 / 11:16 am

Naresh

Sticks in ground dispute, half a dozen injured

जमीनी विवाद में चली लाठियां, आधा दर्जन घायल

जमीनी विवाद में चली लाठियां, आधा दर्जन घायल

बाड़ी. उपखंड के सदर थाना क्षेत्र के तामोटी कछपुरा गांव में खेत विवाद में चल रही पुरानी रंजिश को लेकर मंगलवार को दो पक्षों में लाठी भाटा-जंग हो गई। घटना में महिलाओं सहित आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को कंचनपुर सदर थाना पुलिस द्वारा बाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनका उपचार चल रहा है,दोनों पक्षों की ओर से सदर थाने पर तहरीर दी गई है,पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सदर थाना अधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया थाना क्षेत्र के गांव तामोटी कछपुरा में दो पक्षों खेत को लेकर कोई विवाद चल रहा है जिसमें मंगलवार को दोनों पक्ष आमने-सामने हो और उनमें लाठी-भाटा के साथ मारपीट हुई,इस घटना में दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए है,उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में बहादुर सिंह पुत्र अंजुम कुशवाह व अनार सिंह पुत्र बदन सिंह ने एक दूसरे के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि घटना में गांव कछपुरा तमोटी निवासी केदार कुशवाह, बहादुर पुत्र अंजुम कुशवाह, रामबेटी पत्नी बहादुर, मीरा पत्नी किशना, मुन्न पुत्र बहादुर सिंह, कमलेश पत्नी दिनेश, दिनेश पुत्र यादराम, चंदन पुत्र बहादुर घायल हो गए है। घटना के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में मामला जमीन विवाद को लेकर होना सामने आया है। पुलिस ने मामले पर गहनता से अनुसंधान शुरू कर दिया है।

Home / Dholpur / जमीनी विवाद में चली लाठियां, आधा दर्जन घायल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो