scriptसावन में झूमकर बरस रहे मेघ, बांधों पर पानी देखने जुटने लगे लोग | The clouds are raining in Sawan, people started gathering to see the w | Patrika News
धौलपुर

सावन में झूमकर बरस रहे मेघ, बांधों पर पानी देखने जुटने लगे लोग

बाड़ी. सावन मास में झूमकर बारिश होने के चलते नदी नाले और तालाबों में पानी की व्यापक आवक हो रही है। इसके चलते बांधों में भरे पानी के मनोहारी दृश्य को देखने के लिए लोग भी उमड़ रहे हैं। जिले के बाड़ी स्थित तालाब शाही बांध के मनोरम दृश्य को देखने के लिए सुबह से शाम लोग पहुंच रहे हैं। सिंचाई विभाग की मानें तो सावन मास की बारिश में आषाढ़ के सूखे की कमी को भर दिया है। बारिश का यह दौर यदि इसी गति से चला तो इस बार जिले के बांध जरूर झलकेंगे।

धौलपुरJul 31, 2021 / 10:27 pm

Naresh

The clouds are raining in Sawan, people started gathering to see the water on the dams

सावन में झूमकर बरस रहे मेघ, बांधों पर पानी देखने जुटने लगे लोग

सावन में झूमकर बरस रहे मेघ, बांधों पर पानी देखने जुटने लगे लोग
– लोगों को आस इस बार जरूर झलकेंगे बांध

बाड़ी. सावन मास में झूमकर बारिश होने के चलते नदी नाले और तालाबों में पानी की व्यापक आवक हो रही है। इसके चलते बांधों में भरे पानी के मनोहारी दृश्य को देखने के लिए लोग भी उमड़ रहे हैं। जिले के बाड़ी स्थित तालाब शाही बांध के मनोरम दृश्य को देखने के लिए सुबह से शाम लोग पहुंच रहे हैं। सिंचाई विभाग की मानें तो सावन मास की बारिश में आषाढ़ के सूखे की कमी को भर दिया है। बारिश का यह दौर यदि इसी गति से चला तो इस बार जिले के बांध जरूर झलकेंगे।
तालाबशाही बांध पर तैनात सिंचाई विभाग के कर्मचारी प्रह्लाद शर्मा का कहना है कि बांध में 6.70 मीटर पानी आ चुका है। पानी की लगातार आवक जारी है। ऐसे में बांध के पानी से भरे मनोरम दृश्य को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई है। इस बार अच्छी बारिश होने की पूरी उम्मीद है। ऐसे में बांध भरा तो 10 वर्ष बाद इसकी रपट चलेगी। जिसका पानी रामसागर में जाएगा और छोटे-मोटे ताल तलैया भी पानी से भर देंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो