scriptडकैतों की तलाश में छानी जंगल की खाक | The forest is clogged in search of dacoits | Patrika News
धौलपुर

डकैतों की तलाश में छानी जंगल की खाक

जिले के विभिन थानों की पुलिस के संयुक्त दल ने मंगलवार को दस्यु केशव, रामविलास व भारत गुर्जर की धरपकड़ के लिए बीहड़ों में कांम्बिंग की। इस दल में सरमथुरा, बसई डांग व कंचनपुर थाना सहित कोबरा टीम को शामिल किया गया था।

धौलपुरDec 11, 2019 / 12:03 pm

Mahesh Gupta

डकैतों की तलाश में छानी जंगल की खाक

डकैतों की तलाश में छानी जंगल की खाक

डकैतों की तलाश में छानी जंगल की खाक
सरमथुरा. जिले के विभिन थानों की पुलिस के संयुक्त दल ने मंगलवार को दस्यु केशव, रामविलास व भारत गुर्जर की धरपकड़ के लिए बीहड़ों में कांम्बिंग की।
इस दल में सरमथुरा, बसई डांग व कंचनपुर थाना सहित कोबरा टीम को शामिल किया गया था। सरमथुरा थाना प्रभारी धर्म सिंह ने
बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन में बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत मंगलवार सुबह तडक़े क्षेत्र के सोने का गुर्जा, तोरे का शायपुर, सोने का पहाड़ आदि के जंगलों में दस्युओं के शरण स्थलों पर सघन छापेमारी की गई।
धौलपुर. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव शक्ति सिंह ने मंगलवार को मचकुण्ड रोड स्थित स्थाई रैन बसेरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रैन बसेरा में पर्याप्त साफ सफाई मिली। रैन बसेरा तैयार कर उसमें रजाई गद्दे, चादर, कम्बल व तकिए डाले गए। रैन बसेरा के शौचालय, स्नानागार में सफाई मिली। पानी की भी सुविधा भी की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो