विधायकों के इशारे पर काम कर रहा सरकारी तंत्र, भाजपा - भाजपा सरकार में भी कांग्रेस के बने थे बोर्ड,मलिंगा
धौलपुर. जिले में निकाय चुनाव की अभी पूरी तरह बिसात भी नहीं बिछ पाई है कि भाजपा पार्टी तथा कांग्रेस के विधायक एक-दूसरे पर आरोप लगाने पर जुट गए हैं। भाजपा ने जहां बाड़ी तथा राजाखेड़ा विधायकों पर सरकारी तंत्र को अपने कब्जे में लेकर अपने मुताबिक कार्य कराने का आरोप लगाया है, वहीं बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा भी मुखर हो गए हैं।

भाजपा- विधायकों के इशारे पर काम कर रहा सरकारी तंत्र, मलिंगा- भाजपा सरकार में भी कांग्रेस के बने थे बोर्ड
भाजपा ने कांग्रेस विधायकों के खिलाफ चुनाव आयोग में की शिकायत
धौलपुर. जिले में निकाय चुनाव की अभी पूरी तरह बिसात भी नहीं बिछ पाई है कि भाजपा पार्टी तथा कांग्रेस के विधायक एक-दूसरे पर आरोप लगाने पर जुट गए हैं। भाजपा ने जहां बाड़ी तथा राजाखेड़ा विधायकों पर सरकारी तंत्र को अपने कब्जे में लेकर अपने मुताबिक कार्य कराने का आरोप लगाया है, वहीं बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा भी मुखर हो गए हैं। भाजपा का कहना है कि दोनों विधायक भाजपा प्रत्याशियों तथा समर्थकों को डरा धमका कर प्रचार करने से रोक रहे हैं और कइयों के तो नामांकन पत्र तक वापस करवा दिए। इससे निष्पक्ष चुनाव पर प्रश्न चिह्न खड़ा हो रहा है। दूसरी ओर बाड़ी विधायक का कहना है कि बाड़ी में भाजपा का कोई जनाधार नहीं है। पहले भी भाजपा पूरे वार्डों में टिकट नहीं दे पाई थी, और अब भी पूरे वार्डों में प्रत्याशी तक नहीं उतार पाई है। इस कारण वह अभी से बौखला रही है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अब हमारी सरकार है, लेकिन भाजपा सरकार में भी जिले में तीनों बोर्ड कांग्रेस के बने थे और प्रधान भी कांग्रेस के बनाए थे। भाजपा का कोई टिकट तक नहीं लेना चाहता है, हारने के भय से अभी से ही बौखलाहट सामने आ रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Dholpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज