scriptभीलवाड़ा में हुई चोरियों के स्वर्ण आभूषण खरीदने में सामने आ रही भाजपा के नेता की भूमिका ! | The role of BJP leader in buying gold jewelery from thefts in Bhilwara | Patrika News
धौलपुर

भीलवाड़ा में हुई चोरियों के स्वर्ण आभूषण खरीदने में सामने आ रही भाजपा के नेता की भूमिका !

– बार-बार चोरी का माल खरीदने का मामला
– भीलवाड़ा पुलिस जिले में दे रही दबिश, नेताजी फरार, जिले से एक व्यक्ति को पकड़ा

धौलपुरNov 16, 2021 / 06:22 pm

Naresh

 The role of BJP leader in buying gold jewelery from thefts in Bhilwara is coming to the fore!

भीलवाड़ा में हुई चोरियों के स्वर्ण आभूषण खरीदने में सामने आ रही भाजपा के नेता की भूमिका !,भीलवाड़ा में हुई चोरियों के स्वर्ण आभूषण खरीदने में सामने आ रही भाजपा के नेता की भूमिका !

भीलवाड़ा में हुई चोरियों के स्वर्ण आभूषण खरीदने में सामने आ रही भाजपा के नेता की भूमिका !

– बार-बार चोरी का माल खरीदने का मामला

– भीलवाड़ा पुलिस जिले में दे रही दबिश, नेताजी फरार, जिले से एक व्यक्ति को पकड़ा
धौलपुर. भीलवाड़ा जिले में हुई चोरी की घटनाओं में धौलपुर में भाजपा के एक उच्च पदस्थ नेता की भूमिका सामने आ रही है। इस मामले में भीलवाड़ा पुलिस ने जिले में दबिश भी दी हैं। मामला सामने आने के बाद भाजपा नेता फरार बताए जा रहे हैं। भाजपा नेता पर कई बार चोरी का माल, सोने-चांदी के जेवर आदि खरीदने का आरोप है।पुलिस सूत्रों के अनुसार भीलवाड़ा में करीब एक दर्जन चोरी, नकबजनी और डकैती की वारदात में धौलपुर के भी कुछ लोग शामिल हैं। इनमें भाजपा के एक उच्च पदस्थ नेता भी शामिल हैं। इस नेता पर आरोप है कि इन्होंने भीलवाड़ा में हुई चोरी, डकैती, नकबजनी आदि की वारदात का माल खरीदा। आरोप है कि ऐसा एकबार नहीं कई बार हुआ। इस मामले में भीलवाड़ा पुलिस ने रविवार को जिले में कई स्थानों पर दबिश भी दी। एक व्यक्ति को पकड़ासूत्रों के अनुसार भीलवाड़ा पुलिस ने इस मामले में कंचनपुर थाना क्षेत्र के सूरोठी गांव से एक व्यक्ति को पकड़ा है। यह व्यक्ति भीलवाड़ा में हुई वारदात में शामिल बताया जा रहा है। इसी के जरिए भाजपा नेता ने चोरी का माल खरीदा बताया। नेताजी फरार!बताया जा रहा है कि भीलवाड़ा पुलिस की कार्रवाई के बाद से चोरी का माल खरीदने वाले भाजपा नेता फरार हैं। सूत्रों के अनुसार यह नेता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के आगे खुद को बचाने की गुहार लगाने में लगे हैं। हो सकती है उम्रकैद तकचोरी का माल खरीदना या छिपाना भी कानूनन जुर्म है। इसमें आइपीसी की धारा 411, 412, 413 और 414 के तहत मामला बनता है। इसमें तीन साल और जुर्माने से लेकर उम्रकैद और जुर्माने का प्रावधान है। अगर ऐसा आदतन अर्थात चोरी का माल बार-बार खरीदा गया है तो यह गंभीर किस्म का अपराध बनता है।इनका कहना हैभीलवाड़ा पुलिस ही पूरे मामले को देख रही है। वही इसका खुलासा करेगी।- केसर सिंह शेखावत, पुलिस अधीक्षक, धौलपुरभीलवाड़ा पुलिस ने धौलपुर में कार्रवाई की है। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा। – चंचल मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, भीलवाड़ा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो