scriptसराफा बाजार में चोरी का नहीं हुआ पर्दाफाश, व्यापारी हुए हताश | Theft was not exposed in the bullion market, the traders got frustrate | Patrika News
धौलपुर

सराफा बाजार में चोरी का नहीं हुआ पर्दाफाश, व्यापारी हुए हताश

बाड़ी. सराफा बाजार में हुई चोरी की वारदात का पुलिस वादे के मुताबिक नहीं कर पाई। जबकि घटना को 9 दिन पूरे हो गए। जिससे व्यवसायियों में रोष व्याप्त है। सराफा व्यवसायियों का कहना है कि पूर्व में भी दुकानों के ताले तोडकऱ

धौलपुरSep 17, 2021 / 05:01 am

Naresh

सराफा बाजार में चोरी का नहीं हुआ पर्दाफाश, व्यापारी हुए हताश

गुरुवार को नवें दिन सराफा व्यवसायियों ने उपाधीक्षक को सौंपा ज्ञापनदी चेतावनी दी, खुलासा नहीं तो होगा आंदोलन

बाड़ी. सराफा बाजार में हुई चोरी की वारदात का पुलिस वादे के मुताबिक नहीं कर पाई। जबकि घटना को 9 दिन पूरे हो गए। जिससे व्यवसायियों में रोष व्याप्त है। सराफा व्यवसायियों का कहना है कि पूर्व में भी दुकानों के ताले तोडकऱ चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है, लेकिन पुलिस अभी तक मामले का खुलासा नहीं कर सकी है।इसके चलते गुरुवार को सराफा एवं स्वर्णकार संघ की ओर से अध्यक्ष राज कुमार वर्मा के नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक बाबूलाल मीणा को ज्ञापन सौंपा गया। महामंत्री हरिशंकर सराफ ने बताया कि संघ की हुई बैठक में फैसला लिया गया है कि चोरी को खुलवाने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। ढाई वर्ष पहले भी मोहनलाल वर्मा के यहां हुई चोरी का खुलासा पुलिस नहीं कर पाई है। इस अवसर पर पीडि़त सुरेश मराठा, विष्णु गलाई वाले, संभाजी गलाई वाले, पिंटू, बंटू सराफ, मोहन मित्तल, पवन गर्ग, रामू उमरेह वाले, गौरव वर्मा, रवि मोदी, बनवारी लाल गर्ग, राधावल्लभ मंगल सहित काफी व्यापारी मौजूद रहे।

Home / Dholpur / सराफा बाजार में चोरी का नहीं हुआ पर्दाफाश, व्यापारी हुए हताश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो