scriptपूरे शहर में कफ्र्यू जैसे हालात, गलियों में भी लोगों ने लगाई झाडिय़ां | Things like curfew all over the city, people also put bushes in the st | Patrika News
धौलपुर

पूरे शहर में कफ्र्यू जैसे हालात, गलियों में भी लोगों ने लगाई झाडिय़ां

धौलपुर. मरकज जमात से लौटे युवक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने भले ही उसके निवास स्थान से एक किलोमीटर की परिधि में जीरो मोबेलिटी घोषित हो, लेकिन पूरे शहर में ही शुक्रवार को कफ्र्यू जैसे हालात रहे। जहां रोज बाजार में कभी खरीदारी तो कभी दूध का बहाना बनाकर सड़क व बाजारों में निकल रहे थे, वहीं शुक्रवार को शहर के बाजारों मेें इक्का-दुक्का लोग ही दिखाई पड़े। पूरा शहर में सन्नाटा पसरा रहा, गलियां वीरान हो गई, लोग घरों में ही दुबके रहे।

धौलपुरApr 04, 2020 / 05:57 pm

Naresh

Things like curfew all over the city, people also put bushes in the st

पूरे शहर में कफ्र्यू जैसे हालात, गलियों में भी लोगों ने लगाई झाडिय़ां

पूरे शहर में कफ्र्यू जैसे हालात, गलियों में भी लोगों ने लगाई झाडिय़ां
कोरोना पॉजिटिव मिले युवक की कॉलोनी में सहमे लोग
चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात
कलक्टर-एसपी ने लिया स्थिति का जायजा
धौलपुर. मरकज जमात से लौटे युवक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने भले ही उसके निवास स्थान से एक किलोमीटर की परिधि में जीरो मोबेलिटी घोषित हो, लेकिन पूरे शहर में ही शुक्रवार को कफ्र्यू जैसे हालात रहे। जहां रोज बाजार में कभी खरीदारी तो कभी दूध का बहाना बनाकर सड़क व बाजारों में निकल रहे थे, वहीं शुक्रवार को शहर के बाजारों मेें इक्का-दुक्का लोग ही दिखाई पड़े। पूरा शहर में सन्नाटा पसरा रहा, गलियां वीरान हो गई, लोग घरों में ही दुबके रहे।
युवक के निवास स्थान राठौड़ कॉलोनी सहित एक किलोमीटर परिधि में स्थित सभी मकानों पर सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया गया। वहीं जगह-जगह पुलिस ने कोरोना जागरूकता बैनर तथा पोस्टर चस्पा कर दिए। एक किलोमीटर परिधि क्षेत्र में गलियों के बाहर बेरिकेडिंग कर दी गई। क्षेत्र की सड़कों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया। इस दौरान बार-बार पुलिस ने मार्च कर लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी। हालांकि इस दौरान लोग घरों से नहीं निकले। लेकिन पुलिस की गतिविधियों को अपने घरों की छतों से ही देखते रहे। प्रमुख बात यह भी रही कि जहां रोज सब्जी तथा अन्य सामान बेचने जाते ठेल वाले भी एक-दो ही दिखाई पड़े। एक किलोमीटर क्षेत्र ही नहीं, बल्कि शहरवासी पॉजिटिव केस सामने आने के बाद सहमे हुए हैं। और तो और बच्चों को भी खेलने के लिए सड़क पर नहीं भेज रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर सुबह करीब दस बजे जिला कलक्टर आरके जायसवाल तथा पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने राठौड़ कॉलोनी सहित औंडेला रोड, राजाखेड़ा बाइपास, सदर थाना क्षेत्र के पास सहित अन्य मोहल्लों तथा गलियों का निरीक्षण कर जायजा लिया। पुलिस व्यवस्था की निगरानी कर उनको जरूरी दिशा निर्देश दिए। उनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा, एसडीएम आशीष श्रीवास्तव, पुलिस उपाधीक्षग देवीसहाय मीणा व निहालगंज थाना प्रभारी रोहित चावला भी थे।
लोगों ने कॉलोनी को ही कर दिया आइसोलेट
जिला मुख्यालय पर पहला कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद शहर के बाजार में तो आवाजाही बंद ही हो गई है, वहीं लोगों ने भय के चलते खुद ने ही कॉलोनियों को आइसोलेट कर लिया है। गलियों के मुहाने पर लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंद लगाने के लिए झाडिय़ां लगा दी है। वहीं गडरपुरा, पुराना शहर की कई गलियों में चद्दर लगाकर बंद कर दिया है। वहीं पूरी कॉलोनी में घरों से भी कोई बाहर नहीं निकल रहा है। अगर कोई निकलता भी है तो कॉलोनीवाले उसे घर के अंदर भेज देते हैं। ऐसे में लोग ही नहीं पूरी कॉलोनी ही बंद हो गई है, जिससे बाहर का कोई भी व्यक्ति उनके घरों पर नहीं आ सके।
कुछ बस्तियों में सड़क पर मिले युवकों को पुलिस ने फटकारे झण्डे
शहर के बाजारी में आवाजाही बंद होने तथा गलियों को भी आइसोलेट करने के बाद भी कुछ बस्तियों में खुले में बेवजह घूम रहे युवकों तथा लोगों को पुलिस के गश्ती दल ने डण्डा फटकार भगाया। साथ ही फिर से दिखने पर गिरफ्तार करने की चेतावनी दे डाली। इस दौरान पुलिस ने पुराना शहर की कई गलियों में गश्त की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो