scriptपरिवहन विभाग ने शुरू किया ‘मेरा पेड़, मेरी जिम्मेदारी’ अभियान | Transport Department started 'My Tree, My Responsibility' campaign | Patrika News
धौलपुर

परिवहन विभाग ने शुरू किया ‘मेरा पेड़, मेरी जिम्मेदारी’ अभियान

धौलपुर. प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम 5 पौधे लगाकर और वृक्ष बनने तक उसकी सही प्रकार से देखभाल करनी चाहिए। पौधारोपण द्वारा हमें पृथ्वी का श्रृंगार करना चाहिए। यह बात जिला कलक्टर आरके जायसवाल नेे कही। जायसवाल परिवहन विभाग की ओर से आयोजित ‘मेरा पेड़, मेरी जिम्मेदारीÓ अभियान के अवसर पर

धौलपुरJul 29, 2021 / 07:10 pm

Naresh

Transport Department started 'My Tree, My Responsibility' campaign

परिवहन विभाग ने शुरू किया ‘मेरा पेड़, मेरी जिम्मेदारी’ अभियान

परिवहन विभाग ने शुरू किया ‘मेरा पेड़, मेरी जिम्मेदारी’ अभियान

धौलपुर. प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम 5 पौधे लगाकर और वृक्ष बनने तक उसकी सही प्रकार से देखभाल करनी चाहिए। पौधारोपण द्वारा हमें पृथ्वी का श्रृंगार करना चाहिए। यह बात जिला कलक्टर आरके जायसवाल नेे कही। जायसवाल परिवहन विभाग की ओर से आयोजित ‘मेरा पेड़, मेरी जिम्मेदारीÓ अभियान के अवसर पर पौधारोपण कर उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। एडीएम नरेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि सावन का महीना शुरु हो चुका है। ऐसे में प्रत्येक नागरिक को जहां भी जगह मिले, वहां पौधारोपण करना चाहिए। कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चेतन चौहान ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा बा बापू पौधारोपण अभियान शुरू किया गया है । जिसके अंतर्गत हमारे द्वारा धौलपुर के विभिन्न कार्यालयों में सघन वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सतीश चौधरी ने कहा कि जिला परिवहन विभाग धौलपुर द्वारा 40 पौधे लगाए गए हैं। प्रत्येक पौधे की पौधेरोपित करने वाले को जिम्मेदारी दी गई है। जिला परिवहन अधिकारी मनोज कुमार वर्मा ने कहा कि मेरा पेड़ मेरी जिम्मेदारी अभियान के अंतर्गत विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारियों को शपथ दिलाई है कि वे अपने पौधे की वृक्ष बनने तक उचित देखभाल करेंगे।
इस अवसर पर परिवहन निरीक्षक मुन्ना लाल कुमावत, रामवीर सिंह चौधरी, मनीष सोनी, रमेश पांडे, निहाल बाबू, भगवान सिंह, केशव देव पचौरी, रंजीत दिवाकर, देवेंद्र शर्मा, प्रभात शर्मा, अनुराग खरे, प्रहलाद कुमार अग्रवाल, भूदेव प्रसाद, आशीष मिश्रा, योगेश सिंह, पवन चंसोरिया व मदन लाल मीणा मुख्य रूप से उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो