scriptवृद्धाश्रम में भी दुखी वृद्ध | Unhappy aged in old age home | Patrika News
धौलपुर

वृद्धाश्रम में भी दुखी वृद्ध

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश शक्ति सिंह ने सोमवार को हाउसिंग बोर्ड स्थित वृद्धाश्रम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमरों में बेहद सीलन व बदबू मिली। वृद्धाश्रम परिसर व कमरों में भयंकर बदबू मिली। कमरों में बदबू के कारण कमरों में खड़ा रह पाना भी संभव नहीं था।

धौलपुरDec 10, 2019 / 01:56 pm

Mahesh Gupta

वृद्धाश्रम में भी दुखी वृद्ध

वृद्धाश्रम में भी दुखी वृद्ध

वृद्धाश्रम में भी दुखी वृद्ध
सचिव ने सर्दी में जाने वृद्धजनों के हाल
धौलपुर. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश शक्ति सिंह ने सोमवार को हाउसिंग बोर्ड स्थित वृद्धाश्रम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमरों में बेहद सीलन व बदबू मिली। वृद्धाश्रम परिसर व कमरों में भयंकर बदबू मिली। कमरों में बदबू के कारण कमरों में खड़ा रह पाना भी संभव नहीं था। मैनेजर ब्रजेश ने बताया कि काफी समय से बिस्तर व कम्बल नहीं धुलने, वृद्धाश्रम परिसर तथा कमरों में रंगरोगन, सीलन इत्यादि होने से बदबू आ रही है। मुख्य द्वार पर भी काफी गन्दगी मिली। जाड़े में सर्दी से राहत पाने के लिए तथा धूप का सेवन करने के लिए वृद्धजन मुख्य द्वार पर रखे तख्तों पर आकर बाहर बैठ जाते हैं। तख्त टूटी हुई हालत में मिले तथा ना तो अलाव की व्यस्था मिली और नाही कमरों को गर्म करने के लिए हीटर की व्यवस्था मिली। मैनेजर बृजेश को शक्ति सिंह द्वारा नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देश दिए कि वह अविलम्ब सभी बिस्तरों को धुलवाये तथा रजाई गद्दों को धूप दिखावें। आवश्यकतानुसार कम्बल, रजाई, चादर आदि नए क्रय करने, तख्तों की मरम्मत कराने, रंग-रोगन करवाए जाने, अलाव की व्यवस्था करवाए जाने तथा कमरों को गर्म रखे जाने के लिए पर्याप्त व समुचित व्यवस्था करवाई जाकर अविलम्ब सूचना दिए जाने के निर्देश प्रदान किए।

Home / Dholpur / वृद्धाश्रम में भी दुखी वृद्ध

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो