scriptबीमार नहीं होंगे तो क्या होंगे, सोप स्टोन मिलाकर बनाई जा रही थी बर्फी | What will happen if you are not sick, Barfi was being made by mixing s | Patrika News
धौलपुर

बीमार नहीं होंगे तो क्या होंगे, सोप स्टोन मिलाकर बनाई जा रही थी बर्फी

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिले के राजाखेड़ा क्षेत्र में बुधवार को नकली मावा बनाने की फैक्ट्री पकड़ी। जयपुर से आई केन्द्रीय टीम ने धौलपुर सीएसएचओ टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए 1500 किलो मावा नष्ट करवाया। साथ ही चार नमूने एकत्रित किए हैं।

धौलपुरOct 17, 2019 / 11:27 am

Mahesh gupta

बीमार नहीं होंगे तो क्या होंगे, सोप स्टोन मिलाकर बनाई जा रही थी बर्फी

बीमार नहीं होंगे तो क्या होंगे, सोप स्टोन मिलाकर बनाई जा रही थी बर्फी

राजाखेड़ा में पकड़ी नकली मावा बनाने की फैक्ट्री
कई प्रदेशों में आपूर्ति होता था नकली मावा
1500 किलो मावा करवाया नष्ट
चार नमूने लिए
धौलपुर. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिले के राजाखेड़ा क्षेत्र में बुधवार को नकली मावा बनाने की फैक्ट्री पकड़ी। जयपुर से आई केन्द्रीय टीम ने धौलपुर सीएसएचओ टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए 1500 किलो मावा नष्ट करवाया। साथ ही चार नमूने एकत्रित किए हैं। इस कार्रवाई से नकली मावा बनाने वाले लोगों में हडक़म्प मच गया। सीएमएचओ डॉ. गोपाल प्रसाद गोयल ने बताया कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. केके शर्मा तथा अतिरिक्त निदेशक ग्रामीण स्वास्थ्य डॉ. रवि शर्मा को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई।
जिले के राजाखेड़ा के पास स्थित श्यामू के घेर स्थित मैसर्स मां रहना वाली मिल्क प्रोडक्ट्स पर वहां उपयोग में लिए जा रहे अखाद्य पदार्थ को नष्ट करवाया। शिकायत के अनुसार खाद्य कारोबारकर्ता द्वारा कान्हा स्पेशल बर्फी में अखाद्य सोप स्टोन मिलाया जा रहा था। जिसकी पुष्टि मौके पर मिले स्वादहीन सोप स्टोन जैसे बारीक पिसे चिकने सफेद पाउडर जैसे पदार्थ से हुई।
यहां पर स्किम्मड मिल्क पाउडर, सपरेटा दूध मे रिफाइंड पामोलीन तेल तथा स्वादहीन, चिकना महीन सफेद पाउडर मिलाकर कान्हा स्पेशल बर्फी के नाम से 10 किलोग्राम की पैकिंग में तैयार कर राजस्थान के विभिन्न जिलों एवं गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश में भेजा जा रहा था। मौके पर नमूना लेने के पश्चात लगभग 1500 किलो कान्हा स्पेशल बर्फी नष्ट करवाया गया। मौके से चार सैम्पल, कान्हा स्पेशल बर्फी, स्कीम्मड मिलकर पाउडर, रिफाइंड पामोलीन तेल एवं सोप स्टोन जैसा दिखने वाला स्वादहीन बारीक पिसा चिकना पाउडर का एक-एक नमूना खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के तहत लिया गया। इस कार्यवाही के दौरान निदेशालय की सेंट्रल टीम के साथ धौलपुर से खाद्य सुरक्षा अधिकारी विश्वबंधु गुप्ता मौजूद रहे।

Home / Dholpur / बीमार नहीं होंगे तो क्या होंगे, सोप स्टोन मिलाकर बनाई जा रही थी बर्फी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो