scriptहैल्दी रहने के लिए अपनी फूड लिस्ट में शामिल करें ये सुपर फूड | Add these superfoods in your diet to stay healthy | Patrika News
डाइट फिटनेस

हैल्दी रहने के लिए अपनी फूड लिस्ट में शामिल करें ये सुपर फूड

सूखी अदरक का पानी किसी भी प्रकार की सूजन, और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से राहत दिलाने वाला होता है

जयपुरAug 13, 2019 / 08:57 am

युवराज सिंह

superfoods for health

हैल्दी रहने के लिए अपनी फूड लिस्ट में शामिल करें ये सुपर फूड

फूड साइंटिस्ट ब्रेडले बोलिंग ने कुछ सुपरफूड्स को अपनी फूड लिस्ट में शामिल करने की राय दी है। ये बेहद आसानी से और वाजिब कीमत पर उपलब्ध आम हब्र्स और वेजीटेबल्स हैं-

हल्दी
रोजाना गर्म दूध या पानी में हल्दी मिलाकर पीएं।
क्यों : यह इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ एंटीसेप्टिक गुणों से युक्तहै। गर्म दूध या पानी में लेने पर इसकी घुलनशीलता बढ़ जाती है व इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट तत्त्व करक्यूमिन आसानी से शरीर में मिल जाता है।
अदरक
सूखी अदरक को चाय, दूध या पानी में उबालकर पीएं।
क्यों : सूखी अदरक का पानी किसी भी प्रकार की सूजन, और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से राहत दिलाने वाला होता है। अपच व जी मिचलाने की समस्या हो तो भी अदरक का पानी पी सकते हैं।
गाजर
छीलकर, इस पर तेल लगा लें और फिर भून लें।
क्यों : ज्यादा छीलने पर पोलीएसीटिलीन तत्व नष्ट हो सकता है। गाजर फाइबर, विटामिंस व मिनरल्स का खजाना है। ये आंखों की रोशनी बढ़ाती है।

Home / Health / Diet Fitness / हैल्दी रहने के लिए अपनी फूड लिस्ट में शामिल करें ये सुपर फूड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो