scriptगर्मी में बील के पत्ते शरीर को देते हैं तुरंत ऊर्जा अन्य रोगों में भी फायदेमंद | bael leaves give the body instant energy | Patrika News

गर्मी में बील के पत्ते शरीर को देते हैं तुरंत ऊर्जा अन्य रोगों में भी फायदेमंद

locationजयपुरPublished: Jul 03, 2020 11:59:12 pm

बील की पत्तियों का काढ़ा पीने से बुखार में राहत मिलती है। मधुमक्खी या ततैया के काटने पर जलन होने पर प्रभावित भाग पर बेलपत्र का रस लगा सकते हैं।

गर्मी में बील के पत्ते शरीर को देते हैं तुरंत ऊर्जा अन्य रोगों में भी फायदेमंद

bael leaves give the body instant energy

गर्मी में बील का शर्बत पेट को ठंडा रखकर रोगों से बचाता है। इसकी पत्तियां भी फायदेमंद हैं।

बुखार से राहत : बील की पत्तियों का काढ़ा पीने से बुखार में राहत मिलती है। मधुमक्खी या ततैया के काटने पर जलन होने पर प्रभावित भाग पर बेलपत्र का रस लगा सकते हैं।
हृदय रोग : बेलपत्र का काढ़ा नियमित पीने से हार्ट अटैक का खतरा कम होता है, इसके काढ़े के सेवन से अस्थमा रोगियों को राहत मिलती है।

छालों से मुक्ति : शरीर में अधिक गर्मी बढऩे पर यदि मुंह में छाले हो जाएं तो बील की पत्तियों को मुंह में रखकर चबाएं। बील के पत्तों के रस से छाले धीरे-धीरे कम हो जाएंगे।
बवासीर : बील की जड़ का गूदा पीसकर बराबर मात्रा में मिश्री मिलाकर उसका चूर्ण बनाएं। इस चूर्ण को प्रतिदिन सुबह-शाम ठंडे पानी के साथ लें। बवासीर का दर्द अधिक है तो दिन में तीन से चार बार ले सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो