scriptअगर आप तेजी से घटाना चाहते हैं मोटापा तो सिर्फ इन दो चीजों का करें सेवन | coffee and honey benefits for weight loss | Patrika News
डाइट फिटनेस

अगर आप तेजी से घटाना चाहते हैं मोटापा तो सिर्फ इन दो चीजों का करें सेवन

अगर आप तेजी से वजन कम करना चाह रहे हैं तो कॉफी और शहद फायदेमंद हो सकते हैं।

जयपुरFeb 06, 2020 / 03:57 pm

विकास गुप्ता

अगर आप तेजी से घटाना चाहते हैं मोटापा तो सिर्फ इन दो चीजों का करें सेवन

coffee and honey benefits for weight loss

अगर आप तेजी से वजन कम करना चाह रहे हैं तो कॉफी और शहद फायदेमंद हो सकते हैं। शहद में भरपूर मात्रा में ऐंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं। कॉफी में कैफीन होता है। शहद और कॉफी दोनों ही शरीर के मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में मदद करते हैं। अगर मेटाबॉलिज्म अच्छा होता है तो शरीर फैट तेजी से बर्न करता है। इससे वजन भी घटता है और वजन घटाने की प्रक्रिया में भी तेजी आती है। शहद में कई तरह के विटमिन्स, मिनरल्स और माइक्रोन्यूट्रिएंट्स होते हैं इनका नियमित सेवन करने से कैलरीज बर्न होती हैं। शहद ट्राइग्लिसराइड्स को कम करने में मदद करता है जिससे शरीर से फैट आसानी से बाहर निकल सकता है।

ये खाने से भी कम होगी फैट –

भोजन में साबुत अनाज जैसे गेहूं, जौ, बाजारा, चना आदि का सेवन करें। हो सके तो इन सभी आनाजों को आटे में मिला कर खाएं।

भोजन में हरी सब्जियों को शामिल करें। सलाद के तौर पर जड़ वाली सब्जियों जैसे प्याज, मूली, गाजर, शकरकंद आदि का सेवन करें।

प्रोसेस्ड फूड का सेवन कम करें।

कार्बोहाइड्रेट्स फूड का सेवन कम करें।

खराब फैट वाले फूड का सेवन कम करें।

हेल्दी फैट को डाइट में शामिल करें।

हेल्दी फैट के लिए जैतून का तेल, नारियल का तेल, अंडा, पनीर, दूध, दही शामिल करें।

चीनी का सेवन कम करें।

Home / Health / Diet Fitness / अगर आप तेजी से घटाना चाहते हैं मोटापा तो सिर्फ इन दो चीजों का करें सेवन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो