scriptHEALTHY RECIPE : ग्वारपाठे का अचार | HEALTHY RECIPE: Guarpathe Pickle | Patrika News
डाइट फिटनेस

HEALTHY RECIPE : ग्वारपाठे का अचार

विभिन्न मिनरल्स और विटामिन्स से युक्त यह अचार गुणकारी औषधि है। भोजन के साथ खाने से सभी प्रकार के उदर रोग ठीक होते हैं। तो आज ग्वारपाठे का अचार बनाने की HEALTHY RECIPE बनाना सीखेंगे।

जयपुरFeb 14, 2020 / 03:58 pm

Ramesh Singh

HEALTHY RECIPE

HEALTHY RECIPE : ग्वारपाठे का अचार

सामग्री : 700 ग्राम ग्वारपाठा, 25 ग्राम नमक, मेथी, 1 बड़ा चम्मच किशमिश, डेढ़ चम्मच मिर्च, 1 छोटा चम्मच हल्दी, 1/2 छोटा चम्मच चीनी, 1 छोटा चम्मच सौंफ, 1 छोटा चम्मच साबुत धनिया, 1 बड़ा चम्मच पिसी राई, 1 बड़ी चुटकी जीरा, हींग, सरसों का तेल।
ऐसे ऐसे बनाएं : ग्वारपाठे के गूदे के टुकड़े करें। हल्का नर्म होने तक पानी में उबालें। पानी झरने दें। मेथी, सौंफ, धनिया भूनें। सौंफ,धनिया दरदरा करें। ग्वारपाठे के टुकड़े, नमक, हल्दी, पिसी राई मिलाकर भूनें। सरसों का तेल गर्म करें। गुनगुना होने पर मसाले को ग्वारपाठे के टुकड़े में मिलाकर एकसार करें। एक कांच के जार में रखकर ऊपर से तेल भर दें।
नोट : यह HEALTHY RECIPE हमें सुषमा केके ने भेजी है।

जरूरी सूचना : आप भी भेज सकते हैं अपनी हैल्दी रेसिपी
यदि आपके पास हैल्दी रेसिपी है, तो इसे अपने नाम, पते के साथ ई-मेल से healthpatrika@in.patrika.com पर भेजें। रेसिपी के बारे मे΄ स्पष्ट व सेहत के फायदों के बारे में भी लिखें। इसके साथ मे΄ डिश की तस्वीर भी भेजें। चयनित रेसिपी पत्रिका हैल्थ पेज पर भी प्रकाशित होगी।

Home / Health / Diet Fitness / HEALTHY RECIPE : ग्वारपाठे का अचार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो